Advertisment

बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए WHO ने की यह अपील, कहा- शोध की है और जरूरत

author-image
Pooja Singh
बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए WHO ने की यह अपील, कहा- शोध की है और जरूरत

PIC-http://Jagran.com

एक तरफ कोरोना का प्रकोप अभी भी पुरी दुनिया में जारी है। इससे संक्रमित होने वाले मरीजों के आकड़ें रोजाना रिकॉर्ड बना रहे हैं। वहीं भारत में भी कोरोना संक्रमण का आकड़ा 50 लाख  पार कर चुका है। वहीं इस वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि, कोविड19 के कुल मामलों में 20 साल से कम उम्र के मरीजों की संख्या 10 प्रतिशत से भी कम है। इसी के साथ कोरोना संक्रमण के कारण हुई मौतों में इस उम्र के लोगों की संख्या 0.2 प्रतिशत से भी कम है।

Advertisment

बच्चों में संक्रमण का मामूली असर

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अधानोम घेब्रेयेसस ने मंगलवार को एक प्रेस कॉंफ्रेंस कर कहा कि, हम जानते हैं कि यह वायरस बच्चों को मार सकता है, लेकिन बच्चों में संक्रमण का मामूली असर होता है और बच्चों और किशोरों में कोविड-19 से बहुत कम गंभीर मामले और मौतें सामने आई हैं।

बच्चों को अन्य तरीकों से उठाना पड़ा नुकसान

ट्रेडोस ने आगे कहा कि, इस वायरस से बड़ी मात्रा में बच्चे प्रभावित नहीं हुए हैं। हालांकि उन्हें अन्य तरीकों से नुकसान उठाना पड़ा है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जैसे कई देशों में आवश्यक पोषण और टीकाकरण सेवाएं बाधित हो गई हैं, और लाखों बच्चे स्कलू नहीं जा पा रहे हैं।

 बच्चों को लेकर अपील

इसी के साथ उन्होंने बच्चों को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बीच अब धीरे-धीरे स्कूल और कॉलेज खुलने लगे हैं। ऐसे में अब परिजनों को पहले से कहीं ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। कोरोना को लेकर जारी किए गए सभी गाइड लाइन का पालन सख्ती से करना होगा। जिससे हम बच्चों को इस वायरस से बचा सकें।

Advertisment

साथ ही उन्होंने कहा कि, अभी भी बच्चों और किशोरों के बीच इस गंभीर बीमारी और मृत्यु के जोखिम पर अधिक शोध करने की जरूरत है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें