Advertisment

White Hydrogen: व्हाइट हाइड्रोजन को क्यों कहा जाता है नेचुरल गोल्ड, जानिए किन चीजों में आता है काम

हाल ही में फ्रांस के वैज्ञानिकों के हाथों बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है इसमें उनकी खोज में व्हाइट हाइड्रोजन का एक बड़ा भंडार मिला है।

author-image
Bansal News
White Hydrogen: व्हाइट हाइड्रोजन को क्यों कहा जाता है नेचुरल गोल्ड, जानिए किन चीजों में आता है काम

White Hydrogen: दुनिया जितनी बड़ी है तो उतनी बड़ी खोजे अब तक हो गई है ऐसे में हाल ही में फ्रांस के वैज्ञानिकों के हाथों बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है इसमें उनकी खोज में व्हाइट हाइड्रोजन का एक बड़ा भंडार मिला है जिसे खोजने के लिए कई बड़े वैज्ञानिक हार जाए।

Advertisment

जानिए कैसे सफल हुई खोज

यहां पर फ्रांस के इन वैज्ञानिकों की खोज को लेकर बात की जाए तो, वैज्ञानिकों को कुछ सौ मीटर नीचे हाइड्रोजन मिला, ऐसा होना कोई बहुत बड़ी बात नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे वो और गहराई में गए तो हाइड्रोजन की मात्रा बढ़ती चली गई. 1100 मीटर नीचे ये 14% था और 1250 मीटर नीचे जाने पर ये 20% हो गया था।

यहां पर वैज्ञानिकों ने खोज में पाया कि, यह एक प्रकार से हाइड्रोजन का भंडार है जो 250 मिलियन मीट्रिक टन तक हाइड्रोजन हो सकता है। यहां पर सफेद हाइड्रोजन एक तरह से प्राकृतिक रूप से पैदा होता है या पृथ्वी की सतह में मौजूद होता है, ग्लोबल वॉर्मिंग और पॉल्यूशन के बीच धरती के लिए ये एक वरदान की तरह है।

नेचुरल गोल्ड क्यों माना जाता है हाइड्रोजन

सफेद हाइड्रोजन की बात की जाए तो, यह एक प्रकार से नेचुरल गोल्ड माना जाता है क्योंकि इसका उपयोग विमानन, शिपिंग और इस्पात निर्माण जैसे उद्योगों के लिए क्लीन एनर्जी के सोर्स के तौर पर किया जाता है।

Advertisment

यहां इसे ऊर्जा का एक स्त्रोत माना जाता है तो वहीं पर बिना किसी नुकसान के काफी बड़े काम कर सकता है,ईंधन के तौर पर इसका इस्तेमाल करने पर कार्बन डाइऑक्साइड नहीं निकलती है. बाकी चीजों की तुलना में ये काफी सस्ता और इफेक्टिव भी है।

कितने रंगों का होता है हाइड्रोजन

आपको बताते चलें, हाइड्रोजन कई प्रकार के रंगों का होता है इसमें मीथेन गैस से ग्रे हाइड्रोजन, कोयले से ब्राउन और नीला हाइड्रोजन निकलता है, पर्यावरण के लिए सबसे अच्छा ग्रीन हाइड्रोजन है. हालांकि इसका उत्पादन काफी महंगा है। सभी तरह के हाइड्रोजन का एक अलग महत्व होता है।

ये भी पढ़ें

MP News: खाद नहीं मिलने से किसानों ने सड़क पर लगाया जाम, कई घंटों तक यातायता रहा बाधित

Advertisment

Rumble Strips: सड़क हादसों को रोकने के लिए समृद्धि एक्सप्रेसवे पर लगेंगी ‘रंबल स्ट्रिप’, अबतक हुईं 3500 दुर्घटनाएं

iQoo 12 and iQoo 12 Pro: भारत में AI जेनरेटिव के साथ जल्द लॉन्च होंगे ये दो फोन, जानिए स्पेसिफिकैशन

Best Tourist Places Outside India: कम पैसों में कहां करें विदेश यात्रा, जानने के लिए पढ़ें हमारी खबर

Advertisment

Scientists,White Hydrogen,Natural Gold,energy,natural energy,वैज्ञानिक

energy वैज्ञानिक scientists natural energy Natural Gold White Hydrogen
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें