Advertisment

White House: व्हाइट हाउस की राज्यों से अपील, किराएदारों के हितों को सुरक्षित करने के लिए उठाएं कदम

व्हाइट हाउस White House ने सोमवार को किराएदारों के हितों को सुरक्षित करने के लिए राज्यों और स्थानीय सरकारों पर त्वरित रूप से नीतियां अपनाने...

author-image
Bansal news
White House: व्हाइट हाउस की राज्यों से अपील, किराएदारों के हितों को सुरक्षित करने के लिए उठाएं कदम

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस White House ने सोमवार को किराएदारों के हितों को सुरक्षित करने के लिए राज्यों और स्थानीय सरकारों पर त्वरित रूप से नीतियां अपनाने का दबाव डाला जब बेदखली पर लगी रोक सप्तांहत में समाप्त हो गई जिससे लाखों अमेरिकियों पर घर से बाहर निकाले जाने का खतरा मंडरा रहा है।

Advertisment

व्हाइट हाउस White House ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि, संघीय सरकार ने किराएदारों को उनके घरों में रहने देने के लिए 46.5 अरब डॉलर दिए हैं। उसने लेकिन राज्यों एवं शहरों पर “धीमी कार्रवाई” करने का आरोप लगाया है जो इस सहायता राशि को उन किराएदारों तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं जिनकी आजीविका के साधन वैश्विक महामारी के कारण छिन गए हैं।

रोक की समाप्ति नजदीक आने पर उससे निपटने के लिये कथित तौर पर धीमा रुख अपनाने की वजह से राष्ट्रपति जो बाइडन के कड़ी आलोचनाओं का सामना करने के बीच राज्यों पर अब ध्यान केंद्रित हुआ है। इन आलोचकों में बाइडन की अपनी पार्टी के कुछ लोग भी शामिल हैं। White House सदन की नेता नैंसी पेलोसी ने व्यापक निष्कासन की आशंका को 'विशाल' कहा था।

कांग्रेस के अश्वेत कॉकस (गुट) ने व्हाइट हाउस पर तत्काल इस रोक की अवधि बढ़ाने का दबाव बढ़ा दिया था। एक डेमोक्रेट, प्रतिनिधि सभा के सदस्य कोरी बुश ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ सोमवार को कैपिटल (संसद परिसर) में संक्षिप्त बातचीत भी की थी। कुछ लोग सोमवार तक ही अपने घर White House से निकाले जाने के जोखिम का सामना कर रहे थे। लेकिन व्हाइट हाउस ने कहा कि वह अपने बलबूते जितना कर सकता था उसने किया और राज्य एवं स्थानीय नेताओं को तेजी से कार्रवाई करनी होगी और सहायता राशि जारी करनी होगी।

Advertisment

बाइडन प्रशासन के White House कोरोना वायरस राहत कार्यों की निगरानी करे वाली जेनी स्पर्लिंग ने कहा, “राष्ट्रपति का रुख साफ है, राज्यों एवं स्थानीय स्तर पर इसको प्रभावी तरीके से इसे लागू करना होगा और कोई कारण नहीं है कि वे ऐसा नहीं कर सकते। इसका कोई बहाना नहीं हो सकता, कोई राज्य या स्थानीय प्रशासन इस आपदा को बढ़ाने के बाद कहीं छिप नहीं सकता है।”

पिछले हफ्ते, बाइडन ने घोषणा की थी कि वह रोक की अवधि खत्म होने देंगे। व्हाइट हाउस ने कहा कि वह रोक की अवधि बढ़ा सकते थे लेकिन शीर्ष अदालत का जिक्र किया जिसने जून के अंत में संकेत दिया था कि वह अब और रोक को समर्थन नहीं देगी। व्हाइट हाउस ने कहा कि बेदखली रोकने के राज्य स्तरीय प्रयास अगले महीने देश के एक तिहाई लोगों को बेदखल होने से बचाएंगे। जहां प्रशासन अभी बेदखली को रोकने के लिए कानूनी विकल्पों की जांच कर रहा है वहीं अधिकारियों का कहना है कि उनके विकल्प सीमित थे।

Advertisment

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि सीडीसी, जिसने White House निष्कासन प्रतिबंध जारी किया था, वह 'नए, लक्षित निष्कासन स्थगन के लिए कानूनी अधिकार खोजने में असमर्थ था।' बड़े पैमाने पर बेदखली संभावित रूप से कोविड-19 डेल्टा स्वरूप के हाल के प्रसार की स्थिति को और खराब कर सकती है क्योंकि लगभग 14 लाख परिवारों ने जनगणना ब्यूरो को बताया कि अगले दो महीनों में उन्हें किराये के घर से बेदखल करने की 'बहुत आशंका है। वहीं 22 लाख लोगों का कहना है कि उन्हें बेदखल किए जाने की 'कुछ हद तक आशंका' है।

Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार White House White House breaking news White House hindi White House hoindi news White House latest news White House news White House news in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें