Advertisment

White House : चीन के ऊपर कोई अमेरिकी गुब्बारा नहीं

White House : चीन के ऊपर कोई अमेरिकी गुब्बारा नहीं White House: No American balloons over China sm

author-image
Bansal News
White House : चीन के ऊपर कोई अमेरिकी गुब्बारा नहीं

वाशिंगटन। चीनी हवाई क्षेत्र के ऊपर कोई अमेरिकी गुब्बारा नहीं उड़ रहा है। व्हाइट हाउस ने बीजिंग के दावों को खारिज करते हुए सोमवार को यह बात कही। व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के संयोजक जॉन किर्बी ने एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, “हम चीन के ऊपर निगरानी गुब्बारे नहीं उड़ा रहे हैं। मुझे किसी अन्य विमान के बारे में पता नहीं है जिसे हम चीनी हवाई क्षेत्र में उड़ा रहे हैं।”

Advertisment

इससे पहले दिन में चीन ने आरोप लगाया था कि पिछले साल अमेरिका ने उसकी अनुमति के बिना 10 से अधिक ऊंचाई पर उड़ने वाले गुब्बारे उसके हवाई क्षेत्र में भेजे। उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन ने एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया, “पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के ऊपर अमेरिकी सरकार के कोई गुब्बारे नहीं हैं - कोई नहीं, एक भी नहीं, किसी भी समय नहीं।”

White House
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें