Advertisment

वरमाला के टाइम दूल्हे को गंजा देख दुल्हन हो गई बेहोश

वरमाला के टाइम दूल्हे को गंजा देख दुल्हन हो गई बेहोश while wearing the garland the groom appeared bald and the bride fainted vkj

author-image
deepak
वरमाला के टाइम दूल्हे को गंजा देख दुल्हन हो गई बेहोश

फिल्मों में अक्सर कुछ ऐसे सीन आते है, जिन्हें देखने के लिए लोग आखिरी समय तक रूके रहते है। ऐसे ही भारतीय शादियों में जब तक दुल्हा-दुल्हन की वरमाला नहीं हो जाती लोग अपनी जगह से नहीं हिलते। आपने आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला देखी होगी। जिसमें आयुष्मान खुराना अपने गंजेपन से पीड़ित रहता है और शादी करने के लिए वह अपने गंजेपन का राज होने वाली पत्नी से छुपाता है। कुछ ऐसी ही शादी का मामला सामने आया है। जहां दुल्हन वरमाला के दौरार बेहाश हो गई। जी हां मामला उत्तरप्रदेश के इटावा से सामने आया है।

Advertisment

दुल्हा पहने था विग

खबरों के अनुसार इटावा में महिला ने वरमाला के समय शादी करने से इनकार कर दिया। दरअसल, दुल्हन ने दुल्हे को विग पहने देख लिया था। इटावा जिले के भरथना इलाके में बुधवार रात उस वक्त हुई, जब दुल्हन को पता चला कि दूल्हा गंजा है और अपने गंजेपन को छिपाने के लिए विग लगाया हुआ है। दुल्हन को दुल्हे के गंजेपन का तब पता चला जब जयमाला के दौरान दुल्हन ने देखा की दुल्हा अपने सेहरे को बार-बार एडजस्ट कर रहा था।

स्टेज पर ही बेहोश हो गई दुल्हन

दुल्हन को दुल्हे पर शक हो गया था लेकिन उसका शक तब और बढ़ गया जब किसी ने दुल्हन को बता दिया की दुल्हा सही में गंजा है। दुल्हा सिर पर विग लगाए हुए है। वस फिर क्या इतना सुनते ही दुल्हन बेहोश हो गई और स्टेज पर गिर पड़ी। बाद में जब दुल्हन को होश आया तो उसने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया। और दूल्हे को बिना शादी किए ही घर लौटना पड़ा।

wedding funny video Viral News in Hindi Bride Funny News Bride Groom Viral News funny funny fails funny videos funny videos: ultimate wedding funny fails compilation funny wedding funny wedding dance funny wedding fail funny wedding fails funny wedding moments funny wedding video funny wedding videos indian funny wedding indian wedding indian wedding fails indian wedding fails funny indian wedding funny wedding fail wedding fails wedding funny wedding funny moments Wedding Funny News wedding funny videos
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें