Advertisment

Bike Care Tips: खराब रास्तों पर बाइक चलाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, करनी पड़ सकती है जेब ढीली; ऐसे करें बचाव

Bike Care Tips: खराब रोड पर कभी भी बाइक को तेज या फिर गड्ढों में से बार-बार नहीं चलाना चाहिए वरना मोटरसाइकल को इससे काफी नुकसान पहुंच सकता है।

author-image
aman sharma
Bike Care Tips

While riding a bike on bad roads do not make these mistakes Expenses will increase if bike part gets damage Hindi News

Bike Care Tips: खराब रास्ते न सिर्फ आपकी यात्रा को कठिन बनाते हैं बल्कि इससे आपकी बाइक (Bike Care Tips) को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है। ये नुकसान आपकी गाड़ी पर एक बार में नहीं बल्कि धीरे-धीरे होता है और समय के साथ बाइक की ओवरऑल परफॉर्मेंस और माइलेज पर भी इसका असर देखने को मिलता है। इसलिए इन रास्तों पर सावधानी बरतना काफी महत्वपूर्ण है।

Advertisment

चलिए आपको बताते हैं कि आप अपनी गाड़ी को भारी नुकसान से कैसे बचा सकते हैं और सेफ राइडिंग का मजा भी ले सकते हैं। वहीं, उबड़-खाबड़ रास्तों पर बाइक चलाने के क्या-क्या नुकसान आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं।

टायरों को नुकसान

खराब और उबड़-खाबड़ रास्तों पर नुकीली चीजें या बड़े गड्ढे आपकी बाइक के टायरों को पंक्चर कर सकते हैं। इसके साथ ही लगातार झटकों से टायरों की साइडवॉल भी डैमेज हो सकती है। इससे टायर फटने का खतरा भी काफी हद तक बढ़ जाता है। खराब रास्तों पर चलने से टायर असमान रूप से घिसने लगते हैं, जिससे उनकी ग्रिप भी कमजोर होती है और टायर जल्दी खराब हो जाते हैं।

चेसिस पर पड़ सकता है असर

गड्ढों भरे रास्ते में लगातार बाइक चलाने से इसका असर चेसिस पर पड़ सकता है। उबड़-खाबड़ रास्तों पर झटकों से चेसिस में दरारें या वेल्डिंग में कमजोरी आने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। साथ ही गहरे गड्ढों में गिरने से फ्रेम भी टेढ़ा हो सकता है, जिसका असर बाइक की हैंडलिंग पर पड़ सकता है।

Advertisment
सस्पेंशन सिस्टम को हो सकता है नुकसान

उबड़-खाबड़ रास्तों पर लगातार झटके लगने की वजह से शॉक अब्जॉर्बर जल्दी खराब हो जाते हैं। इससे बाइक चलाते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इससे बाइक को और भी अधिक नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है। लगातार दबाव की वजह से स्प्रिंग की ताकत कम हो जाती है और फिर वह सही से काम करना भी बंद कर देते हैं।

ये भी पढ़ें- Lowest Innings Totals: क्रिकेट इतिहास का ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड, जो 200 साल से है बरकरार; 6 रन पर सिमट गई पूरी टीम

खराब रोड इंजन को पहुंचा सकते हैं नुकसान

खराब रास्तों पर अधिक वाइब्रेशन होता है, जिससे इंजन के कई पार्ट्स समय से पहले खराब हो सकते हैं। साथ ही लगातार झटकों की वजह से इंजन ऑयल पंप भी ठीक से काम करना बंद कर सकता है और इससे इंजन के ओवरहीट होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।

Advertisment
ऐसे बरतें सावधानी

खराब रास्तों पर ब्रेक लगाने से ब्रेक पैड्स जल्दी खराब हो जाते हैं। जबकि लगातार झटकों से इलेक्ट्रिकल वायरिंग में इससे खराबी आ सकती है। ऐसे में जरूरी है कि ऐसे रास्तों पर हमेशा बाइक को धीरे चलाना चाहिए। साथ ही जितना हो सकते गड्ढों से बचना चाहिए।

वक्त-वक्त पर सस्पेंशन और टायरों की जांच करवाते रहना चाहिए और अच्छे ब्रांड के टायरों का ही इस्तेमाल करना चाहिए, और सबसे महत्वपूर्ण है कि हमेशा हेलमेट, जैकेट और दस्ताने और पैंट पहनकर ही बाइक को चलाएं।

ये भी पढ़ें- मांडू को क्यों कहते हैं खंडहरों का गांव?

disadvantages of riding bike on bad roads kharab raaston par bike chalane ke nuksaan bike care tips best road to ride bikes in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें