Happiest State in India: हाल ही में भारत के सबसे ‘खुशहाल’ राज्य का दर्जा ‘मिजोरम’ को दिया गया है. दरअसल, कुछ समय पहले ही नॉर्थ ईस्ट के इस राज्य को लेकर बेहद अहम और सकारात्मक स्टडी हुई. जिसमें मिजोरम ने देशभर में सबसे ‘खुशहाल राज्य’ का दर्जा प्राप्त कर लिया है.
गुरुग्राम में प्रबंधन विकास संस्थान यानी मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (MDI) के प्रोफेसर द्वारा किए गए एक शोध में मिजोरम को सबसे खुशहाल राज्य का दर्जा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: MP News: बाइक-घोड़े की जोरदार टक्कर..! देंखे वायरल वीडियो
साक्षरता में भी है सेकंड पर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिजोरम 100 फीसदी साक्षरता हासिल करने वाला भारत का दूसरा राज्य है. यह राज्य सबसे कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी छात्रों को बेहतर विकास के अवसर प्रदान करता है.
रिपोर्ट में पाया गया कि मिजोरम का हैप्पीनेस इंडेक्स इन छह मानदंडों पर आधारित है. जिसमें पारिवारिक रिश्ते, सामाजिक और कार्य संबंधी मुद्दे, धार्मिक सद्भाव, कोविड के प्रभाव, खुशहाली, परोपकार, शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: MP News: सुर्खियों में कटनी जिले का ये दिव्यांग! कलेक्टर ने भी जमकर की तारीफ, जानिए क्यों?
टीचर होते है छात्रों के बेस्ट फ्रेंड
इस रिपोर्ट में 12वीं के एक छात्र का उदाहरण भी दिया गया है. जिसमें बताया गया कि छोटी उम्र में भी कई मुसीबतों का सामना कर वह लाइफ को दूसरों के मुकाबले काफी बेहतर तरीके से जी रहा है.
उस छात्र का कहना है कि टीचर उनके बेस्ट फ्रेंड बनकर रहते हैं. उनके बीच सभी तरह की बातचीत होती हैं. इस दौरान दोनों एक दूसरे से बातचीत करते समय बिल्कुल भी झिझकते नहीं है. यहां टीचर्स भी रोजाना छात्रों को जीवन से जुड़ी हुई कई अहम बातें समझाते हैं.
यह भी पढ़ें: PIB Fact Check: भारत में क्या अगले महीने लग सकता है लॉकडाउन? जानें वायरल दावे की सच्चाई?
लड़के-लड़कियों के बीच कोई भेदभाव नहीं
रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि मिजो समुदाय में बच्चे छोटी उम्र में ही कमाना शुरू कर देते हैं. वह किसी भी काम को छोटा या बड़ा नहीं मानते हैं. वहां पर लड़के और लड़कियों में लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है. शायद इसीलिए सभी बच्चे आत्मनिर्भर बनने के लिए कम उम्र में ही कमाई करना सीख जाते है. ताकि वह आर्थिक रूप से भी मजबूत हो सके.
वैसे, मिजोरम उस लिस्ट में भी शामिल हैं जो अट्रैक्टिव टूरिस्ट प्लेस के लिए जाने जाते हैं. यानी मिजोरम घूमने के हिसाब से काफी अच्छी जगह है. अब मिजोरम को ‘खुशहाल’ स्टेट का दर्जा प्राप्त होने से लोग बड़ी संख्या में गर्मी की छुट्टियां यहां बिताने का प्लान बना सकते हैं. ताकि जिंदगी की तमाम कठिनाइयों के बावजूद भी वह खुश रहे का हुनर यहां से सीख सके.
ये भी पढ़ें:
Ujjain News: महाकाल फेज – 2 के लिए चला बुलडोजर, इसीलिए की जा रही जल्दबाजी?
Food Poisoning in Mandsaur: रोजा इफ्तार में खाने के बाद करीब 100 लोग हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती