LIC best policy : भारत की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा देश के नागरिकों के लिए कई तरह की पॉलिसी चलाई जा रही हैं। कोई भी व्यक्ति अपने परिवार और आर्थिक व्यवस्थाओं के अनुसार इन पॉलिसी को लेकर अपने भविष्य के लिए निवेश कर सकता है। ऐसे में यहां जानिए कि एलआईसी की किस पॉलिसी में 1 लाख रुपए प्रति माह पेंशन मिल सकती है और सबसे अच्छी पॉलिसी कौनसी है।
How to get higher pension per month?
एलआईसी की जीवन शांति योजना
यहां बता दें कि एलआईसी की जीवन शांति योजना एक ऐसी पेंशन योजना है, जिसमें 1 लाख रुपए तक मासिक पेंशन पाई जा सकती है। यह एक एकल प्रीमियम योजना है, जिसके बीमाधारकों के लिए सेवानिवृत्ति के बाद अच्छी खासी पेंशन मिल सकती है। एलआईसी की जीवन शांति योजना में कम से कम 1.5 लाख रुपए का निवेश करना होता है। इस योजना में निवेशकों के लिए प्रीमियम के बदले ज्यादा पेंशन दिए जाने का आप्शन भी है।
एलआईसी पॉलिसी – LIC Jeevan Shanti
जीवन शांति पॉलिसी के तहत यदि किसी भी पॉलिसीधारक को 1 लाख रुपए की मासिक पेंशन चाहिए तो उसे 12 साल में करीब 1 करोड़ रुपए निवेश करने होंगे, जिसके बाद 1.06 लाख रुपए हर माह पेंशन के रूप में मिलेंगे। वहीं यदि कोई व्यक्ति 10 साल के लिए निवेश करना चाहता है तो उसे 94,840 रुपए प्रति माह मासिक पेंशन मिलने लगेगी। 50,000 रुपए मासिक पेंशन के लिए 50 लाख रुपए निवेश करने होंगे।
एलआईसी की सबसे अच्छी पॉलिसी है? LIC best policy
एलआईसी द्वारा पॉलिसीधारकों को दी जाने वाली सबसे अच्छी पॉलिसी की बात करें तो एलआईसी जीवन अमर योजना, एलआईसी टेक टर्म प्लान, प्योर टर्म इंश्योरेंस प्लान, एलआईसी न्यू चिल्ड्रन्स मनी-बैक प्लान, एलआईसी न्यू जीवन आनंद, एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी माना जाता है। हलांकि, लोगों को किसी भी तरह की पॉलिसी लेने से पहले इन पॉलिसी से संबंधित विशेषज्ञों की राय जरूर ले लेनी चाहिए।