Fastest Internet Speed City and Country: दुनिया के साथ-साथ भारत में भी मोबाइल इंटरनेट का सबसे ज्यादा यूज किया जा रहा है।
सामान्य तौर पर भारत में बच्चा-बच्चा आज इंटरनेट का यूज कर रहा है। एक रिपोर्ट की मानें तो मोबाइल इंटरनेट के मामले में भारत दुनिया में 12वें स्थान पर पहुंच गया है।
मोबाइल इंटरनेट की स्पीड भारत में 107.03 mbps तक रिकॉर्ड की जा चुकी है। आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि भारत में सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड किस शहर में देखने को मिलती है।
Internet Speed: दिल्ली-मुंबई में नहीं भारत के इस शहर में मिलती है सबसे फास्ट Internet स्पीड, जानें कहां है ये शहर#internetspeed #Internet #technology
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/rhsL2uY7t8 pic.twitter.com/yul6dWmgmR
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 6, 2024
ये सवाल सामने आते ही आपके जहन में एक ही जवाब आता दिल्ली या मुंबई, मगर इन दोनों ही बड़े शहरों के नाम सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट के मामले में नहीं आते हैं।
आइए हम आपको बताते हैं कि भारत में सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट कहां देखने को मिलता है।
क्या है भारत में इंटरनेट स्पीड
Ookla की एक रिपोर्ट की मानें तो भारत मोबाइल इंटरनेट के मामले में दुनिया में 12वें स्थान पर आकर खड़ा हो गया है। मोबाइल इंटरनेट की स्पीड भारत में 107.03 mbps तक रिकॉर्ड की जा चुकी है।
इसी के साथ भारत ब्रॉडबैंड इंटरनेट के मामले में आज भी दुनिया में 85वें स्थान खड़ा है। देश में ब्रॉडबैंड की स्पीड 63.99 mbps तक रिकॉर्ड की जा चुकी है।
देश में अधिकतर हर कोई आज इंटरनेट का यूज कर रहा है।
इस शहर में मिलता है सबसे तेज इंटरनेट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के चेन्नई शहर में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड मिलती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई में इंटरनेट की स्पीड 51.07 mbps रिकॉर्ड की गई है।
बैंगलोर आता है दूसरे नबंर पर
भारत में स्पीड के मामले में दूसरे और तीसरे नबंर पर आने वाले शहर की बात की जाए तो 42.50 mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ बैंगलोर दूसरे नबंर पर आता है।
इसके साथ ही हैदराबाद तीसरे नंबर पर है। हैरदाबाद में इंटरनेट स्पीड 41.68 mbps की है।
इसके साथ ही देश की राजधानी की बात करें तो नई दिल्ली में इंटरनेट की स्पीड 32.39 mbps देखने को मिलती है। दिल्ली इंटरनेट स्पीड के मामले में देश में 5वें नबंर पर आता है।
किस देश में मिलती है सबसे तेज इंटरनेट स्पीड
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड जर्सी देश में देखने को मिलती है। जर्सी फ्रांस और इंग्लैंड के बीच में एक द्वीप देश है।
इस देश में इंटरनेट की स्पीड 264.52 mbps है। जर्सी के अलावा लिकटेंस्टीन 246.76 mbps के साथ दुनिया में इंटरनेट स्पीड के मामले में दूसरे नबंर पर आता है।
इसी क्रम में तीसरे नबंर पर मकाओ देश आता है। मकाओ की इंटरनेट स्पीड 231.40 mbps दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- Leaked Data: आपका ईमेल बताएगा कब और कहां से लीक हुआ डेटा! जानें क्या है इसकी प्रॉसेस, कैसे रख सकते हैं खुद को सेफ