Advertisment

इस गर्मी का सबसे बड़ा सवाल कौनसा AC खरीदें: क्‍या है 3 Star या 5 Star रेटिंग का मतलब, इसे जानने के बाद बचेंगे आपके रुपए

AC Guide: भारत में मई का महिना खत्‍म होने वाला है देश में लोग गर्मी से बेहाल हो रहे है। सभी गर्मी से बचने के लिए हर संभव उपाय कर रहें है।

author-image
Aman jain
इस गर्मी का सबसे बड़ा सवाल कौनसा AC खरीदें: क्‍या है 3 Star या 5 Star रेटिंग का मतलब, इसे जानने के बाद बचेंगे आपके रुपए

AC Guide: भारत में मई का महिना खत्‍म होने वाला है अभी सारे देश में लोग गर्मी से बेहाल हो रहे है। सभी गर्मी से बचने के लिए हर संभव उपाय कर रहें है।

Advertisment

इस गर्मी के मौसम में अगर आप भी अपने घर या ऑफिस के लिए नया एयर कंडीशनर (AC) लेने की सोच रहे हैं, तो आपने काफी सारे मॉडल्स में 3 स्टार या 5 स्टार रेटिंग जरूर देखी होगी।

हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपने लिए एक अच्‍छा AC चुन सकते हैं और इससे अपने काफी रुपए भी बचा सकते हैं।

publive-image

क्‍या है 3 और 5 स्‍टार का मतलब

AC (एयर कंडीशनर) में कितने स्टार लगेंगे, इसका फैसला सरकार का ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (Bureau of Energy Efficiency) करता है, जिसको शॉर्ट में BEE के नाम से जाना जाता है।

Advertisment

इस ब्‍यूरो का काम इलेक्ट्रिक उत्पादों को रेटिंग देने का होता है। पंखे से लेकर एसी और रेफ्रिजरेटर तक सबको 1 से 5 स्टार के बीच रेटिंग मिलती है।

यह स्टार बताते है कि कोई प्रॉडक्ट कितनी बिजली बचा सकता है। इन स्‍टार की मदद से ही प्रॉडक्‍ट की क्‍वालिटी का भी पता चलता है।

अलग-अलग स्‍टार की कीमत भी अलग

आप भी अगर BEE की 3 स्टार AC लेंगे तो वह आपके लिए ज्‍यादा फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि जुलाई 2022 से नई रेटिंग लागू हुई है, जिसमे रेटिंग का 1 स्टार कम हो गया था।

Advertisment

इसका मतलब ये है कि 4 स्टार अब 3 स्टार में बदल गया है। आपको सबसे पहले तो कीमत का फर्क देख लेना चाहिए।

एक 5 स्टार और 3 स्टार AC में लगभग 10 हज़ार रुपये का फर्क होता ही है। इसका मतलब है कि आपको नया एसी खरीदने के लिए 10 हज़ार रुपये एक्स्ट्रा खर्च करना पड़ सकते हैं।

कौन सा AC बचाएगा बिजली

अगर आप AC खरीद रहें है तो आपको उसके बिल का भी अनुमान लगा लेना चाहिए जिससे आपको बाद में दिक्‍कत न आए।

Advertisment

यूनिट में खपत का फर्क देखा जाए तो 1 महीने में सिर्फ 34 यूनिट की खपत का अंतर आता है। इसे एक उदाहरण से समझा जा सकते है।

अगर आपने 5 स्टार लिया और एक यूनिट को 6 रुपये लगाए तो 34*6=204 रुपये प्रति महीना होता है। अगर आपने साल में 8 महीने भी AC का इस्तेमाल करते हैं तो 1632 रुपये की ही बजत होगी।

इसका मतलब है कि 5 स्टार एसी खरीदने के लिए 3 स्टार एसी के मुकाबले 10,000 रुपये एक्सट्रा खर्च करना पड़ता है, लेकिन साल में बिजली की बजत लगभग 1,500 या 2,000 रुपये के करीब ही हो पाती है।

अगर आसान भाषा में समझे ज्‍यादा स्‍टार वाली AC लेते समय आपको कुछ ज्‍यादा रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं, लेकिन बाद में यही रुपए आपके बिजली के बिल से बसूल हो जाते हैं।

यूज के हिसाब से चुने AC

आप लगातार 12 से 18 घंटे तक 8-9 महीने तक रोज एसी का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए 5 स्टार वाला AC खरीदना चाहिए और यदि आप AC का यूज 7 से 8 घंटे ही करते हैं और वो भी सिर्फ गर्मी के महीनों में तो आपके लिए 3 स्टार AC ज्यादा काम का साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Samsung ने लॉन्‍च किया अपना धांसू फोन: कैमरे में दम और साथ मिल रही हजारों की छूट, ऑफर सिर्फ 31 मई तक

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें