Where to Watch Ind vs Zim T20I Series 2024: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20आई सीरीज का आगाज 6 जुलाई से होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारत की यह पहली सीरीज होगी। इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल संभाल रहे हैं। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला मैच हरारे क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है।
हालांकि, भारतीय फैंस के मन में एक सवाल यह भी है कि वह इस सीरीज का लुत्फ कहां उठा सकते हैं। फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आनंद स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर ले रहे थे, लेकिन अब जब भारतीय टीम के सामने जिम्बाब्वे होगी तो यह मैच स्टार स्पोर्ट्स व हॉटस्टार पर देखने को नहीं मिलेगा और ना ही इस मैच का प्रसारण जियो सिनेमा पर किया जाएगा। चलिए आपको बताते हैं कि आप इस मैच का लुत्फ कब कहां और कैसे उठा सकते हैं।
Shubman Gill doing catching practise with Abhishek Sharma #ShubmanGill #INDvsZIM pic.twitter.com/FQlRhT1NaT
— Ahmed (@AhmedSG77) July 4, 2024
सोनी पर देख पाएंगे भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज के सारे मैच
भारत और जिम्बाब्वे के बीच शुरू हो रही पांच टी20आई मैच की सीरीज को भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर आसानी से देख पाएंगे। वहीं, मोबाइल उपभोक्ता को यह सीरीज देखने के लिए अपने फोन में सोनी लिव एप को डाउनलोड करना होगा। दरअसल, काफी लंबे समय से सोनी स्पोर्ट्स पर भारत का कोई इंटरनेशनल मैच प्रसारित नहीं किया गया है।
Where were they? 🤔
What were they doing❓
How much #TeamIndia's #T20WorldCup 2024 triumph 🏆 means to them?
Indian Cricket Team in Zimbabwe is like the All Of Us! 😊 #Champions
WATCH 🎥🔽 – By @ameyatilak pic.twitter.com/J2VDtNwSPk
— BCCI (@BCCI) July 5, 2024
भारतीय फैंस इससे पहले अपने फोन में आईपीएल को जियो सिनेमा और टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैच को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखते आ रहे थे। मगर अब फैंस को मोबाइल में यह सीरीज देखने के लिए सोनी लिव एप को डाउनलोड करना होगा। बता दें कि ये सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होंगे।
शुभमन गिल होंगे कप्तान
शुभमन गिल पहली बार भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने इसी साल गुजरात टाइटंस की कमान भी संभाली थीं, जहां उनका प्रदर्शन कप्तानी में मिला-जुला रहा था। अब बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने उनपर भारतीय टीम की जिम्मेदारी सौंपी है। यंग कप्तान के साथ ही इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने युवा खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा भी जताया है। वहीं, जिम्बाब्वे की कमान अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा के पास रहेगी।
📍 Harare
Preps Begin 👌 👌#TeamIndia hit the ground running for the #ZIMvIND T20Is 👍 👍 pic.twitter.com/9nce3rMQEa
— BCCI (@BCCI) July 3, 2024
मैच का शेड्यूल
शनिवार: पहला टी20 मैच, 6 जुलाई, 2024, भारत बनाम जिम्बाब्वे।
कब शुरू होगा: शाम 4:30 बजे
रविवार: दूसरा टी-20 मैच, 7 जुलाई, 2024, भारत बनाम जिम्बाब्वे।
कब शुरू होगा: शाम 4:30 बजे
बुधवार: तीसरा टी20 मैच: 10 जुलाई, 2024, भारत बनाम जिम्बाब्वे।
कब शुरू होगा: शाम 4:30 बजे
शनिवार: चौथा टी20 मैच: 13 जुलाई, 2024,भारत बनाम जिम्बाब्वे।
कब शुरू होगा: शाम 4:30 बजे
रविवार: पांचवां टी20 मैच: 14 जुलाई, 2024, भारत बनाम जिम्बाब्वे।
कब शुरू होगा: 4:30 बजे
ये रहेगा भारतीय दल
शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साईं सुदर्शन, हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें- Amritpal Singh Taking Oath: अमृतपाल सिंह और अब्दुल रशीद आज लेंगे लोकसभा सदस्य की शपथ, अदालत के निर्देश पर मिली पैरोल
ये भी पढ़ें- Monsoon Update 2024: मौसम विभाग की चारधाम यात्रियों के लिए सलाह, नदियां उफान पर; पहाड़ों पर बढ़ा लैंड स्लाइड का खतरा