Advertisment

Interesting Facts: हैदराबाद का नाम भाग्यनगर करने की बात कहा से आई ? जानें इस रिपोर्ट में

इस  राज्य की राजधानी है हैदराबाद इसके नाम लेकर इस चुनाव में मुद्दा बनाने की कोशिश केंद्र की बीजेपी सरकार ने की।

author-image
Agnesh Parashar
Interesting Facts: हैदराबाद का नाम भाग्यनगर करने की बात कहा से आई ? जानें इस रिपोर्ट में

Interesting Facts: इस साल पांच राज्यों समेत तेलंगाना में भी चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। इस  राज्य की राजधानी है हैदराबाद इसके नाम लेकर इस चुनाव में मुद्दा बनाने की कोशिश केंद्र की बीजेपी सरकार ने की।

Advertisment

बीजेपी की तरफ से कहा गया कि अगर वह सत्ता में आती है तो राजधानी का नाम हैदराबाद से बदलकर भाग्यनगर कर देगी। लेकिन आम लोगों की तरह आपके मन भी एक ही सावल सबसे पहले आता होगा कि आखिर भाग्यनगर नाम आया कहा से और इसका राज्य की राजधानी से क्या संबंध है। तो आज हम इस रिपोर्ट में पूरा जानकारी देंगे।

भाग्य लक्ष्मी मंदिर

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एक तर्क के हिसाब से भाग्यनगर का नाम भाग्य लक्ष्मी मंदिर के नाम पर रखा गया है, जो चारमीनार के पास है। लेकिन, कई इतिहासकारों का दावा है कि वहां पहले कोई ऐसा मंदिर नहीं रहा है।

इतिहास से मिलती है ये जानकारी

भाग्यनगर नाम होने के पीछे कई तर्क हैं और ऐसा नहीं है कि ये नाम पहली बार सामने आया है। इतिहास के पन्नों में भी हैदराबाद का नाम भाग्यनगर दिखा है, लेकिन इसके साथ ही हैदराबाद भी लिखा गया है। इसलिए भाग्यनगर पहले भी रह चुका है।

Advertisment

डॉक्यूमेंट्स में हुआ जिक्र

कई रिपोर्ट में कहा गया है कि भाग्यमति के नाम पर इस शहर का नाम था, जो किसी सुल्तान की रखैल बताई जाती है। लेकिन, भाग्यमति और मुहम्मद कुली की प्रेम कहानी को कल्पना भी बताया जाता है। इसके अलावा भी कई हिस्ट्री डॉक्यूमेंट्स में भाग्यनगर नाम मिला है।

किताब मिलता है ये दावा

वैसे एक दलील में कहा गया है कि भाग्यमती के नाम पर हैदराबाद का नाम था। खास बात ये है कि सलारजंग म्यूज़ियम के एक शोध और किताब 'ऑन द हिस्ट्री ऑफ़ भाग्यमती' के आधार पर रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तर्क को लेकर कई जानकारियां हैं, जो इसे सच साबित करती हैं।

इसके अलावा एक तर्क ये भी है कि हैदराबाद का नाम फरखुंडा के नाम पर रखा गया था, जिसका फारसी मतलब लकी सिटी यानी भाग्यनगर है। इस वजह से भी हैदराबाद का नाम भाग्यनगर बदलने की बात कही जाती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Exit Polls Result 2023: जन की बात एग्जिट पोल में MP में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला

World AIDS Day 2023: एड्स से कैसे करें बचाव, जानें संक्रमण से सुरक्षित रहने के तरीके

CG News: कटघोरा वन मंडल में हाथियों का उत्पात जारी, किसान के घर को किया तहस-नहस

Advertisment

Kapil Sharma Video: फिर से फ्लाइट में हुआ कुछ ऐसा, वीडियो जारी कर उतारा गुस्सा

MP News: देशभर के मॉल्स की शान बनेगी ग्वालियर की शालभंजिका, मूर्तिकार को मिले 500 ऑर्डर

हैदराबाद का नाम भाग्यनगर, भाग्यनगर नाम कहा से आया? जरनल नोलेज, रोचक तथ्य, Where did the name Bhagyanagar, Bhagyanagar of Hyderabad come from? General Knowledge, Interesting Facts

interesting facts Bhagyanagar of Hyderabad come from? General Knowledge Where did the name Bhagyanagar हैदराबाद का नाम भाग्यनगर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें