Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: जितना भी समय मिले हम भगवती के नाम का सिमरन करें: पं.केसरी, नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा में जुटे भक्त

MP SHAJAPUR NEWS: जितना भी समय मिले हम भगवती के नाम का सिमरन करें: पं.केसरी, नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा में जुटे भक्त MP SHAJAPUR NEWS: Whenever we get time, we should chant the name of Bhagwati: Pandit Kesari, devotees engaged in nine-day Shrimad Devi Bhagwat Katha

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: जितना भी समय मिले हम भगवती के नाम का सिमरन करें: पं.केसरी, नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा में जुटे भक्त

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): नगर के स्थानीय लालघाटी स्थित मॉ कालीका माता मंदिर पर नवरात्रि पर्व पर आचार्य पं.कौशल किशोर दाधीच केसरी की श्रीमद् देवी भागवत कथा में भक्तों ने हिस्सा लिया।

Advertisment

इस दौरान पं.दाधीच केसरी ने कहा कि संसार में सभी व्यक्ति मां के भक्त होते हैं। मां के जरिए ही जीवों का पालन-पोषण होता है। जितना भी समय मिले हमें भगवती के नाम का सिमरन करना चाहिए। इसके श्रवण करने तथा पाठ करने में समस्त प्राणियों को पुण्य प्राप्त होता है। ने कहा कि सभी प्राणी जिनके भीतर स्थित हैं और जिनसे सम्पूर्ण जगत प्रकट होता है, जिन्हें परम तत्व कहा गया है, वे साक्षात स्वयं भगवती ही हैं।

publive-image

उन्होंने कहा कि श्रीमद्देवी भागवत कथा धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति के लिए सर्वोत्तम साधन है। समाज में होने वाले अपकर्ष और संस्कृति पर आने वाले संकट का पूर्वानुमान लगाते हुए वेदों के ज्ञान को पुराणों के माध्यम से हमें वर्षो पूर्व लिखित रूप में दिया है। इन सब पुराणों में ,श्रीमद देवी भागवत में विभिन्न युगों सतयुग ,त्रेतायुग , द्वापरयुग ,कलियुग की विस्तार से व्याख्या की गई है। इस लेख के अनुसार जो मनुष्य धर्म का पालन करते हैं वे सतयुग में जन्म लेते हैं। जिनकी प्रीति धर्म और अर्थ (भौतिक सम्पन्नता ) दोनों में है वे त्रेतायुग में जन्म लेते हैं। जो धर्म, अर्थ और काम (इच्छाएं) तीनो में प्रीती रखते हैं वे द्वापर में जन्म लेते हैं तथा जो सिर्फ अर्थ और काम में लिप्त होते हैं वे कलयुग में जन्म लेते हैं।

publive-image

इस अवसर पर कथा में प्रदेश भाजपा मंत्री क्षितीज भट्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक, भाजपा युवामोर्चा जिला अध्यक्ष श्याम टेलर, कार्यलय मंत्री विपुल कसेरा ने पूजा-अर्चना कर आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान समिति अध्यक्ष रघुवीरसिंह पंवार, राजेश शर्मा, टी.आर.सिसोदिया, बीएस सूर्यवंशी, अशोक जाधव, देवेन्द्र, सहित बड़ी संख्या में मंदिर समिति सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

Advertisment
shajapur News mp shajapur news Pandit Kesari
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें