MP Foreign Tour : दुनिया का हर देश अपने पड़ोसी देशों और अन्य देशों से अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश करते है। ऐसा इसलिए ताकि जरूरत पड़ने पर वो उनके साथ खड़ा रहे। संबंधों को निभाने के लिए देश के पीएम दूसरे देशों का भी दौरा करते है। इस दौरान कई समझौतों पर भी करार होता है।
आपने भी देखा होगा जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी दूसरे देश के दौरे पर जाते है तो उनका कैसे स्वागत होता है। वह कैसे दूसरे देश के पीएम और राष्ट्रपति से मुलाकात करते है। लेकिन क्या आपको पता है कि जब भी प्रधानमंत्री दूसरे देश के दौरे पर जाते है तो वो वहां कहां और किस होटल में रूकते है? आइए आपको बताते है।
कहां रहते हैं प्रधानमंत्री?
आपको बता दें कि जब भी कोई पीएम किसी दूसरे देश के दौरे पर जाते है तो वह आमतौर पर सरकार के अधिकारिक आवास जैसे कि सरकारी गेस्ट हाउस, या फिर सरकार के अधीन होटल जैसे स्थानों पर रूकते है। अधिक्तर गणमान्य अतिथियों की व्यवस्था उस देश के सबसे महंगे होटलों में होती है। जहां रूकने से लेकर खाने और सुरक्षा की व्यवस्था होती है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भी संयुक्त राष्ट्र के सेशन के दौरे पर जाते है तो वह अधिक्तर न्यूयॉर्क पैलेस होटल में ही रूकते है।
सुरक्षा पर विशेष ध्यान?
किसी भी देश के प्रधानमंत्री दूसरे देश के दौरे पर रहते है तो वह खुद अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करके चलते है। इसके अलावा कई देश अपनी भी सुरक्षा तैनात करते है। आपको बता दें कि एक बार जब पीएम मोदी इजरायल गए थे तब वह वहां की सबसे बड़ी होटल जेरुसलेम के किंग डेविड होटल में रुके थे। बताया जाता है कि यह दुनिया की टॉप होटलों में से एक होटल है। खबरों की माने तो जब पीमए मोदी इस होटल में रूके थे तब होटल में पहले से रूके सभी गेस्टों को हटा दिया गया था।