Advertisment

PM जब भी विदेश यात्रा पर जाते है तो कहां और किस होटल में रूकते है? जानिए

PM जब भी विदेश यात्रा पर जाते है तो कहां और किस होटल में रूकते है? जानिए Whenever PM goes on a foreign trip, where and in which hotel does he stay vkj

author-image
deepak
PM जब भी विदेश यात्रा पर जाते है तो कहां और किस होटल में रूकते है? जानिए

MP Foreign Tour : दुनिया का हर देश अपने पड़ोसी देशों और अन्य देशों से अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश करते है। ऐसा इसलिए ताकि जरूरत पड़ने पर वो उनके साथ खड़ा रहे। संबंधों को निभाने के लिए देश के पीएम दूसरे देशों का भी दौरा करते है। इस दौरान कई समझौतों पर भी करार होता है।

Advertisment

आपने भी देखा होगा जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी दूसरे देश के दौरे पर जाते है तो उनका कैसे स्वागत होता है। वह कैसे दूसरे देश के पीएम और राष्ट्रपति से मुलाकात करते है। लेकिन क्या आपको पता है कि जब भी प्रधानमंत्री दूसरे देश के दौरे पर जाते है तो वो वहां कहां और किस होटल में रूकते है? आइए आपको बताते है।

कहां रहते हैं प्रधानमंत्री?

आपको बता दें कि जब भी कोई पीएम किसी दूसरे देश के दौरे पर जाते है तो वह आमतौर पर सरकार के अधिकारिक आवास जैसे कि सरकारी गेस्ट हाउस, या फिर सरकार के अधीन होटल जैसे स्थानों पर रूकते है। अधिक्तर गणमान्य अतिथियों की व्यवस्था उस देश के सबसे महंगे होटलों में होती है। जहां रूकने से लेकर खाने और सुरक्षा की व्यवस्था होती है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भी संयुक्त राष्ट्र के सेशन के दौरे पर जाते है तो वह अधिक्तर न्यूयॉर्क पैलेस होटल में ही रूकते है।

सुरक्षा पर विशेष ध्यान?

किसी भी देश के प्रधानमंत्री दूसरे देश के दौरे पर रहते है तो वह खुद अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करके चलते है। इसके अलावा कई देश अपनी भी सुरक्षा तैनात करते है। आपको बता दें कि एक बार जब पीएम मोदी इजरायल गए थे तब वह वहां की सबसे बड़ी होटल जेरुसलेम के किंग डेविड होटल में रुके थे। बताया जाता है कि यह दुनिया की टॉप होटलों में से एक होटल है। खबरों की माने तो जब पीमए मोदी इस होटल में रूके थे तब होटल में पहले से रूके सभी गेस्टों को हटा दिया गया था।

Advertisment
pm narendra modi प्रधानमंत्री Prime Minister Narendra Modi prime minister PM Foreign Tour Prime Minister Foreign Tour Prime MInister in other Countries Where Prime Minister Stays in other country
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें