Advertisment

E Scooty योजना में रजिस्ट्रेशन कब से होंगे शुरू, क्या है पात्रता

ई-स्कूटी योजना में रजिस्ट्रेशन कब से होंगे शुरू, क्या है पात्रता, When will the registration start in E-Scooty scheme, what is the eligibility

author-image
Bansal News
E Scooty योजना में रजिस्ट्रेशन कब से होंगे शुरू, क्या है पात्रता

E Scooty scheme

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2023-24 के लिए पेश किए गए बजट में प्रदेश की मेधावी छात्राओं के लिए ई-स्कूटी दिए जाने की घोषणा की है। इस घोषणा के तहत 12वीं कक्षा की परीक्षा में पहला स्थान पाने वाली लड़कियों के लिए ई-स्कूटर उपलब्ध कराने के लिए 'मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना' नाम से एक नई योजना की घोषणा की गई है।

Advertisment

When will the registration start in E Scooty scheme

अब इस घोषणा के होते है प्रदेशभर की छात्राओं के मन में यही सवाल है कि आखिर मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना का रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा? वहीं कई छात्राएं यह भी जानन चाहती है कि एमपी फ्री स्कूटी योजना के लिए पात्रता क्या है? स्कूली छात्राओं के लिए शुरू की गई इस योजना के संबंध में इस लेख में जानकारी दी जा रही है।

what is the eligibility for E Scooty scheme

बता दें ई-स्कूटी पाने की चाह रखने वाली छात्राओं के लिए मध्यप्रदेश फ्री स्कूटी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन 12वीं कक्षा का रिजल्ट आने के बाद शुरू कर दिए जाएंगे, जिसके बाद प्रथम अंकों में पास होने वाली छात्रों के लिए ई-स्कूली वितरित की जाएगी। वहीं फिल्हाल यह जानकारी मिली है कि प्रत्येक स्कूल में 12वीं की एक एक टॉपर छात्रा के लिए ई-स्कूटी दी जाएगी।

MP E Scooty scheme

बता दें कि मध्यप्रदेश में शुरू की गई फ्री स्कूटी योजना के लिए पात्रता 12वीं में प्रथम स्थान लाने वाली छात्रों के लिए मिलेगा। विभाग द्वारा मिले आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में 7.50 हजार हायर सेंकडरी स्कलें हैं, जिनमें प्रथम आने वाली छात्राओं के लिए ई-स्कूटी का वितरण मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। इस ई-स्कूटी की खास बात यह रहेगी कि बच्चियों के लिए पेट्रोल का खर्च नहीं लगेगा, घर पर ही इसे चार्ज किया जा सकता है।

Advertisment

MADHYA PRSDESH E Scooty scheme

दरअसर, भारत सरकार भविष्य के लिए ग्रीन एनर्जी पर जोर दे रही है, जिसके तहत देश में इलेक्ट्रिक व्हीकलों के इस्तेमाल के लिए जोर दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश सराकर द्वारा भी ग्रीन एनर्जी पर जोर दिया जा रहा है। प्रदेश की छात्राओं के लिए 'मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना'के तहत ई-स्कूटी वितरित किए जाने से ई-व्हीकलों का चलन भी बढ़ सकेगा।

How to apply for e-scooty, How to get e-scooty, How to get e-scooty for girl students, Which girl students will get e-scooty, E-Scooty scheme, When will the registration start in E-Scooty scheme, what is the eligibility for E-Scooty scheme, MP E-Scooty scheme, MADHYA PRSDESH E-Scooty scheme,

E Scooty E-Scooty scheme How to apply for e-scooty How to get e-scooty How to get e-scooty for girl students MADHYA PRSDESH E-Scooty scheme MP E-Scooty scheme what is the eligibility for E-Scooty scheme When will the registration start in E-Scooty scheme Which girl students will get e-scooty
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें