Advertisment

India First Underwater Metro : पानी के अंदर दौड़ेगी भारतीय मेट्रो, कब हो रही शुरू

नई दिल्ली। India First Underwater Metro : भारतीय मेट्रो के लिए अब तक आपने ब्रिज पर जमीन के अंदर चलते देखा होगा, लेकिन अब बहुत ही जल्द मेट्रो पानी के अंदर दौड़ेगी। बात करें कि यह कब शुरू हो रही है तो इस अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की टेस्टिंग 9 अप्रैल 2023 को होनी है। वहीं दिसंबर में यात्री इस मेट्रो में सफर कर सकेंगे।

author-image
Bansal News
India First Underwater Metro : पानी के अंदर दौड़ेगी भारतीय मेट्रो, कब हो रही शुरू

नई दिल्ली। India First Underwater Metro : भारतीय मेट्रो के लिए अब तक आपने ब्रिज पर जमीन के अंदर चलते देखा होगा, लेकिन अब बहुत ही जल्द मेट्रो पानी के अंदर दौड़ेगी। बात करें कि यह कब शुरू हो रही है तो इस अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की टेस्टिंग 9 अप्रैल 2023 को होनी है। वहीं दिसंबर में यात्री इस मेट्रो में सफर कर सकेंगे। when will start Indian first underwater metro 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Delhi RRTS News : भारत की पहली रैपिड रेल के लिए खोदी गई पहली सुरंग

यह भारत का पहला अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट

यह भारत का पहला अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट है, जिसपर बहुत ही तेजी से काम जारी है। सरकार के लिए इस मेट्रो प्रोजेक्ट पर 120 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से खर्च आ रहा है। लेकिन जैसे ही यह प्रोजेक्ट तैयरा हो जाएगा तो डरवाटर मेट्रो के यात्रियों के लिए अलग अनुभव मिल सकेगा।

भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा

यह भी पढ़ें- Bijapur Sukma Naxal News : नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई; ड्रोन-हेलीकॉप्टर से बमबारी, प्रेस नोट जारी

Advertisment

केएमआरसी ने बीते दिनों की जानकारी दी है कि भारत में पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा पर काम जारी है। ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कारिडोर परियोजना के तहत किए जा रहे इस काम को इसी साल में पूरा किया जाना है। इस प्रोजेक्ट के तहत लंदन-पेरिस जैसा अनुभा भारतीय यात्रियों के लिए मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें-  MP 2nd Vande Bharat Train : मध्य प्रदेश को मिल सकती है दूसरी वंदे भारत, कहां से कहां तक चलेगी?

हुगली नदी में बनी टनल में टेस्टिंग

कोलकाता ईस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत चल रहे इस अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की टेस्टिंग हुगली नदी में बनी टनल में किया जा रहा है। यहां यह ट्रेन यात्रियों के लिए पानी के अंदर से यात्रा कराएगी। ट्रेन में 6 कोच जोड़े जाने की योजना है। हुंगली नदी में यह पानी में 13 मीटर नीचे से गुजरेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें – Burhanpur Nepanagar News : हेमा मेघवाल के साथियों पर बड़ा एक्शन; 1 हजार जवान तैनात, गोली से ग्रामीण घायल

यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी

इस अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के शुरू हो जाने से यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा भी मिलने वाली है। साल्ट लेक, हावड़ा मैदान व सेक्टर वी से होते हुए यह ट्रेन सियालदह तक की दूरी को बहुत की कम कर देगी। ट्रेन यात्री कम समय में अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Bemetara Birampur News : दो पक्षों में खूनी संघर्ष ने ली जान, साजा थाना पुलिस पर भी पथराव

Advertisment
India First Underwater Metro India Metro Indian metro will run under water when will start underwater metro
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें