Haunted Train: धरती कर कई ऐसी चीजे घटित हुई है जो आज तक रहस्य बनी हुई है। रहस्यों की गुत्थी को सुलझाने के लिए न जाने कितने प्रयास किए गए लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इन्ही रहस्यमयी किस्सों में एक ट्रेन से जुड़ा बेहद दिलचस्प किस्सा भी शामिल है ,जब यात्रियों से भरी ट्रेन सुरंग में गायब हो गई थी।
जानकारी के अनुसार, यह रहस्यमयी घटना साल 1911 इटली की राजधानी रोम में हुई थी। दरअसल हुआ यूं था कि इटली के रोमन स्टेशन (Roman Station) से जेनेटी (Zanetti) नाम की ट्रेन रवाना हुई थी। ट्रेन में करीब 106 लोग सवार बताए गए थे। ट्रेन को एक सुरंग से होकर अगले स्टेशन तक जाना था, लेकिन ट्रेन सुरंग में घुसते ही अचानक लापता हो गई। ट्रेन को बहुत खोजा गया, लेकिन उसका पता नहीं चला सका।
बता दें कि लापता हुई ट्रेन में सवार 2 लोग सुरंग के बाहर पाए गए थे। उन्होंने कुछ ऐसे खुलासे किए जिसे जान विश्वास करना मुश्किल हो गया। उन्होंने बताया था कि ट्रेन सुरग के पास पहुंची तो वहां से एक रहस्यमयी धुंआ निकलता हुआ दिखाई दे रहा था जिसके बाद दोनों लोग घबराकर ट्रेन से कूद गए। इसके बाद ट्रेन सुरंग में चली गई और कभी वापस बाहर नहीं आई।
बता दें कि रहस्यमयी तरीके से गायब हुई ट्रेन को लेकर कई तरह की बाते की जाती है। कई लोगों का मानना है कि वह ट्रेन 71 वर्ष पीछे यानी कि भूतकाल में चली गई थी और वह 1840 में मेक्सिको जा पहुंची थी। चौंकाने वाली बात यह है कि उस समय कोई भी ऐसी ट्रेन नहीं थी जो सीधे रोम से मेक्सिको तक जाए। वहीं अंत में बताते चलें कि सुरंग में गायब हुई ट्रेन को इटली, रूस, जर्मनी और रोमानिया के कई इलाकों में भी देखे जाने का दावा किया जाता है। यह रहस्यमयी घटना दुनिया के लिए आज तक रहस्य बना हुआ है।