Advertisment

Haryana News: मां ने मारा थप्पड़ तो दो सगी बहनें नाराज होकर गायब हो गई, थाने पहुंचा मामला

शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक बनाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.

author-image
Lokesh Rajput
Haryana News: मां ने मारा थप्पड़ तो दो सगी बहनें नाराज होकर गायब हो गई, थाने पहुंचा मामला

Haryana News: हरियाणा के जींद जिले के सफीदों में मां की थप्पड़ से खफा हुयी दो सगी बहनें गायब हो गई. शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक बनाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.

Advertisment

जिले के मिर्चपुर गांव निवासी तथा एक निजी स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सफीदो गेट पर काम से अपनी 20 और 17 साल की बेटियों के साथ आयी थी और किसी बात को लेकर गुस्से में दोनों को थप्पड़ मार दिया. शिकायत में कहा गया है कि इसके बाद दोनों बेटियां उनकी शिकायत करने महिला थाने पहुंच गयी.

महिला ने बताया कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को कुछ देर बाहर बैठने के लिए कहा, इस पर वह दोनों वापस सफीदों गेट आ गई. महिला ने बताया कि वह बेटियों को गली में छोड़ कर स्कूल की मैडम के घर चली गई और कुछ समय के बाद जब वापस लौटी तो दोनों गायब मिली.

पुलिस ने बताया कि आसपास तलाशने तथा पूछताछ करने के बावजूद दोनों बेटियों का कोई सुराग नहीं मिला. शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक बनाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

MP Damoh News: दमोह में कांग्रेस नेता का कुएं में मिला शव, मामले में जुटी पुलिस

Indian Railways: एक अनोखा रेलवे स्टेशन! जहां 2 KM है, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 के बीच की दूरी

crime news Haryana NEWS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें