Bomb In Flight: दिन था सोमवार, तारीख थी 10 जनवरी। अचानक एयर ट्रैफिक कंट्रोल(ATC) को सूचना मिलती है कि रूस की राजधानी मॉस्को से गोवा जा रहे रूसी अज़ूर एयर विमान में बम है। फिर क्या था आनन फानन में किसी तरह विमान को जामनगर सैन्य हवाई अड्डे पर उतारने का फैसला लिया गया। कम समय होने के कारण फ्लाइट को मुंबई, गोवा या अहमदाबाद की बजाय जामनगर एयरबेस पर उतारने का फैसला लिया गया।
जैसे ही एजेंसियों को गोवा जाने वाले रूसी अज़ूर एयर विमान पर संभावित बम की सूचना मिली, भारतीय वायु सेना (Indian Air Force ) ने जामनगर हवाई अड्डे पर सुरक्षा प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए। अधिकारियों के अनुसार, सबसे पहले विमान को सैन्य हवाई अड्डे पर एक अलग स्थान पर ले जाया गया था। उसके बाद भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने ग्राउंड स्टाफ और गरुड़ विशेष बल के जवानों को बोर्ड पर यात्रियों की सुरक्षित निकासी में मदद करने का निर्देश दिया।
एयरबेस पर उतारने का फैसला
अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की आपात स्थितियों को आम तौर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा संचालित हवाई अड्डों द्वारा नियंत्रित किया जाता है, लेकिन इस बार विमान को मुंबई, गोवा या अहमदाबाद जाने की अनुमति देने के लिए ज्यादा समय नहीं था और यह वजह है कि जामनगर एयरबेस को यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चुना गया था।
चूंकि भारतीय वायुसेना के पास तैयारी करने के लिए बहुत कम समय था क्योंकि पहले विमान के बारे में जानकारी मिलने के बाद विमान के उतरने की तैयारी के लिए उसके पास केवल 50 मिनट का प्रतिक्रिया समय था। विमान को एयरबेस के आइसोलेशन बे में सुरक्षित रूप से पार्क करने के बाद, भारतीय वायुसेना ने 236 यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया। बता दें कि एयर कमांडर आनंद सोंधी के नेतृत्व में भारतीय वायुसेना ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। देर रात के घटनाक्रम पर वायु सेना मुख्यालय के शीर्ष अधिकारी लगातार नजर रखे हुए थे।
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के बम दस्ते…
बता दें कि जैसे ही सभी यात्रियों की सुरक्षा जांच के बाद फ्लाइट को खाली कराया गया, इसके तुरंत बाद, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के बम दस्ते को विमान में उतारा गया, ताकि अज़ूर एयर विमान और व्यक्तिगत सामान को उसके अंतिम जगह – डाबोलिम हवाई अड्डे, गोवा के लिए उड़ान भरने से पहले स्कैन किया जा सके।
अंत में बताते चलें कि जिस मास्को-गोवा चार्टर्ड विमान को बम की धमकी के बाद सोमवार को गुजरात के जामनगर में आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी। हालांकि विमान में कोई भी बम जैसे आईटम नहीं मिली। फ्लाइट मंगलवार को दोपहर गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर पहुंची।
#WATCH | Goa: Moscow-Goa chartered flight arrives in Panaji
It was diverted to Jamnagar last night after Goa ATC received a bomb threat, which was later found to be a hoax call and nothing suspicious was found. pic.twitter.com/fXJ2oyen1O
— ANI (@ANI) January 10, 2023