Advertisment

ड्राइवर ने की छेड़छाड़ तो युवती ने की बस ड्राइवर की जमकर धुनाई, देखे वीडियो

ड्राइवर ने की छेड़छाड़ तो युवती ने की बस ड्राइवर की जमकर धुनाई, देखे वीडियो When the driver molested, the girl thrashed the bus driver fiercely, the video went viral

author-image
govind Dubey
ड्राइवर ने की छेड़छाड़ तो युवती ने की बस ड्राइवर की जमकर धुनाई, देखे वीडियो

खंडवा। शहर के एक बस ड्राइव को युवती को छेड़ना भारी महंगा पड़ गया। बस ड्राइवर पर इंजीनियर युवती ने जमकर थप्पड़ बरसाए। यह युवती शहर इंदौर जाने के लिए नए बस स्टैंड से बस में चढ़ी थी। इसी दौरान ड्राइवर ने लड़की के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिसके बाद लड़की चिल्लाने लगी तो ड्राइवर भागने लगा, इसी बीच ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर खूब पीटा वहीं युवती ने भी ड्राइवर पर जमकर थप्पड़ बरसाए। इसके बाद पदम नगर थाना पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है।

Advertisment

गौरतलब है कि आरोपी रेहान पिता जाकिर अली (24) सादा बेडी भोगावा रोड, सनावद का रहने वाला है। वहीं पीड़ित युवती खंडवा के पास के एक गांव की रहने वाली है जोकि इंजीनियरिंग की पढाई करने के बाद एक कंपनी में इंटर्नशिप करने इंदौर जा रही थी। युवती बस में जब अपना बैग जमा रही थी तभी पीछे से ड्राइवर रेहान ने छेड़छाड़ कर दी।

नाम बता रहा था गलत

बताया जा रहा है कि आरोपी रेहान अपनी पहचान छिपाते हुए इस तरह की हरकतें करता था। वह लोगों को अपना नाम दीपक बताता था। इस बार भी जब वह पकड़ाया तो पहले तो उसने अपना नाम दीपक बताया। हालांकि युवती द्वारा पीटे जाने के बाद उसने अपना असली नाम रेहान बताया।

[video width="320" height="580" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Video-2022-03-21-at-8.15.23-PM.mp4"][/video]

Advertisment

Advertisment
चैनल से जुड़ें