Advertisment

Agar-Malwa: "श्रीदेवी" हुई चोरी तो मचा हड़कंप, थाने पहुंचा मामला, भैंस ने फैसला सुनाकर सुलझाया मामला

Agar-Malwa: "श्रीदेवी" हुई चोरी तो मचा हड़कंप, थाने पहुंचा मामला, भैंस ने फैसला सुनाकर सुलझाया मामला When "Sridevi" was stolen, the matter reached the police station, the buffalo resolved the matter

author-image
Bansal News
Agar-Malwa:

आगर मालवा। प्रदेश के आगर मालवा से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक भेंस के चोरी होने के बाद बड़ा विवाद हो गया। मामला थाने से होकर पंचायत में भी पहुंचा। इतना ही नहीं इस फसाद का फैसला भैंस ने ही किया। यह मामला अब काफी सुर्खियों में बना हुआ है। हालांकि अब भैंस ने खुद ही इस फसाद पर फैसला सुना दिया है।

Advertisment

यह है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला आगर मालवा जिले के कानड़ थाना अंतर्गत ग्राम सामगी है। इस गांव में रहने वाले गोपाल गोस्वामी की बीते 7 जून को भैंस चोरी हो गई थी। इसके बाद गोपाल लगातार अपनी भैंस की खोज में जुटा रहा। बीते शनिवार को गोपाल को जानकारी मिली कि उसकी भैंस मिल गई है। जानकारी मिलने के बाद वह थाने पहुंचा। हालांकि गोपाल को यहां भैंस तो नहीं मिली लेकिन जानकारी मिली कि माकड़ौन निवासी कमल जाट के पास हूबहू उसकी जैसी भैंस है। इसके बाद गोपाल इस भैंस को अपना बताकर अड़ गया। वहीं कमल जाट ने बताया कि उसने भैंस किसी अन्य व्यक्ति से खरीदी है। दोनों के बीच भैंस पर मालिकाना हक को लेकर विवाद हो गया।

मामला गांव के पंचों के पास ले जाया गया। गांव के पंचों ने फैसला किया कि भैंस को खेतों में छोड़ा जाएगा इसके बाद भैंस अपने-आप असली मालिक के पास चली जाएगी। इसको लेकर दोनों तैयार हो गए। भैंस को खेतों में छोड़ गया। हालांकि भैंस अपने असली मालिक कमल जाट के घर पहुंच गई। भैंस के इस फैसले से साफ हो गया कि उस पर असली हक कमल जाट का है। वहीं गोपाल ने बताया कि उसकी भैंस बिल्कुल इसी तरह दिखती है। उसने भैंस को काफी लाड़-प्यार से पाला था। इतना ही नहीं उसका नाम भी प्यार से श्रीदेवी रखा था। हालांकि इस फैसले के बाद दोनों पक्ष संतुष्ट हो गए।

Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार Panchayat "agar malwa bhais chori Agar Malwa News bhains chori ki khabar bizzare news buffalo given verdict kankad thana mp big news in hindi samgi gaon thana आगर-मालवा न्यूज आगर-मालवा भैंस चोरी भैंस चोरी भैंस चोरी की खबर भैंस चोरी मालवा श्रीदेवी ने किया फैसला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें