Advertisment

IPL 2023: जब कैमरामैन पर भड़की SRH मालकिन काव्या मारन, देखें वायरल वीडियो

IPL 2023: जब कैमरामैन पर भड़की SRH मालकिन काव्या मारन, देखें वायरल वीडियो IPL 2023: When SRH owner Kavya Maran got angry at the cameraman, watch viral video

author-image
Bansal News
IPL 2023: जब कैमरामैन पर भड़की SRH मालकिन काव्या मारन, देखें वायरल वीडियो

IPL 2023: बीते रविवार 9 अप्रैल की शाम खेल गए दूसरे मुकाबले में सनराईजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स के साथ हुआ। जिसमें मेजबान हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने धवन के 99 रन की बदौलत 20 ओवर में 143 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 17 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं अपनी टीम को सपोर्ट करने SRH की मालकिन काव्या मारन भी स्टेडियम मैच देखने पहुंची थी। लेकिन मैच के दौरान वह कैमरामैन पर भड़क उठी। आईए जानते है क्या है पूरा मामला।

Advertisment

लाइमलाइट से खुश नजर नहीं आई

मैच के दौरान, लोगों का ध्यान जिस चीज़ ने खींचा, वह थी कैमरामैन के प्रति मारन की प्रतिक्रिया। जैसा कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैमरामैन के उनपर पर कैमरा फोकस होने पर वह चिढ़ गईं। जब कैमरामैन ने उन्हें स्क्रीन पर दिखाया, तो उन्होंने कहा, "हट रे।" लाजमी है वह इतनी लाइमलाइट से खुश नजर नहीं आई। घटना 19वें ओवर की है जब पंजाब किंग्स बल्लेबाजी कर रही थी। देखें वीडियो ...

मैच की बात करें तो 144 रन के पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को राहुल त्रिपाठी और कप्तान मार्कराम ने जीत दिला दी। राहुल त्रिपाठी ने 48 गेंदों पर 74 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इनके अलावा कप्तान एडेन मार्कराम ने भी 21 गेंदों पर 37 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसकी बदौलत हैदराबाद ने 17.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 145 रन बना यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Jharkhand Jamshedpur Violence News: धारा 144 के बीच इंटरनेट सेवा बंद, जमशेदपुर में क्या चल रहा है

सनराईजर्स हैदराबाद आठवें स्थान पर पहुंचा

इस जीत के साथ SRH ने अंत तालिका में छलांग ली है। जहां पहले वह आखिरी स्थान पर था वही अब तीन मैचों में एक जीत और दो हार के सनराईजर्स हैदराबाद आठवें स्थान पर पहुंच गया है। हैदराबादे के 2 अंक है। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ छठे स्थान पर खिसक गया है। पंजाब के पास चार अंक है।

kavya maran IPL 2023 srh owner srh vs pbks
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें