IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपने रोमांच की वजह से दुनियाभर में फेमस में है। इस लीग में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। कई विदेशी खिलाड़ी लीग खेलने के लिए भारत आते है। कई बार किसी कारण इस टूर्नामेंट को देश के बाहर भी कराया गया है। इस लीग की सबसे फेमस टीम मालिकों में से एक पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।
अपने टीम के खिलाड़ियों के साथ हमेशा अच्छे रिश्तें रखने वाली प्रीति जिंटा ने एक मजेदार घटना का खुलासा किया। ये घटना साल 2009 की है, जब देश में लोकसभा चुनाव होने के कारण आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका शिफ्ट कर दिया गया था। उस दौरान एक मैच में टीम को खराब खाना परोसा गया था। उस वक्त किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन ने टीम के लिए 120 आलू के परांठे बनाए थे।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: क्रिकेट के लिए सही नहीं, कोहली-गंभीर विवाद पर बोले हरभजन
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए प्रीति जिंटा ने कहा, “पहली बार मुझे एहसास हुआ, लड़के खाते कितने हैं। हम दक्षिण अफ्रीका में थे, और होटल के कर्मचारियों ने ठकेला, सदेला (खराब और गीला) परोसा, फिर मैंने उनसे कहा, ‘मैं तुम्हें सिखाऊंगा आलू के पराठे बनाओ’। यह देखकर खिलाड़ियों ने पूछा कि क्या मैं उनके लिए सभी परांठे बना सकती हूं। मैंने उनसे कहा कि अगर वे अगला मैच जीतते हैं तो मैं आलू के पराठे बनाऊंगा। वे जीत गए। फिर मैंने 120 आलू के पराठे बनाए।” हालाकि, इसके बाद प्रीति आलू पराठे बनाना बंद कर दिया।
आईपीएल 2023 की बात करें तो पंजाब किंग्स ने कुल खेले 9 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है। टीम 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर है। आखिरी खेले गए मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को 3 विकेट से हरा दिया था।
यह भी पढ़ें: MP News: इस नेता ने सैकड़ों कार्यकताओं के साथ थामा कांग्रेस का हाथ, MP में चुनाव जीतने का किया दावा