नई दिल्ली। हम जब बीमार होते हैं When Medicine Works Faster तो डॉक्टर हमें दवा के पर्चे पर दवाई की medicine क्वांटिटी और उसका समय लिख Research कर देते हैं। पर हमेशा ऐसा नहीं होता कि हम MP news दवाईयों का सेवन उसी समय Hindi news पर करें। ये बात तो उन दवाइयों की है जो डॉक्टर लिखता है। पर कभी ऐसी स्थिति बनती है जब बुखार, सिरदर्द या चक्कर जैसी स्थिति होने पर हम मेडिकल से दवाई ले आते हैं और उसका सेवन करते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि इन दवाइयों के सेवन का भी एक तरीका और समय होता है। अगर इसके अनुसार आप इसका सेवन करते हैं तो ये जल्दी असर दिखाई हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि इसे लेकर रिसर्च सामने आई है। अमेरिका की जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी ने रिसर्च की। रिसर्च में इस सवाल का जवाब मिला। जानिए दवा कब तेजी से असर दिखाती है और कब धीरे काम करती है।
चलिए जानते हैं क्या कह रही है रिसर्च –
आपको बता दें इन दवाओं को लेकर की गई अमेरिका की जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी द्वारा की गई रिसर्च इस बात का दावा किया गया है कि दवा लेने और खाने का सही तरीका क्या है। किस समय की गई रिसर्च ज्यादा जल्दी असर दिखाती है। दरअसल दवा खाने के समय आप किसी पॉजिशन में बैठे हैं। इससे पर भी दवा का असर निर्भर करता है। रिसर्च में शोधकर्ताओं का कहना है, जब भी हम दवा खाते हैं तो वह रक्त में घुलने के बाद भी अपना असर दिखाती है। दरअसल होता यू है जब भी कोई दवा लेते हैं तो वह सबसे पहले पेट और आंतों से गुजर कर जाती है। इस पूरी प्रोसेस में कितन समय लगेगा यह आपकी बैठने की पॉजिशन पर निर्भर करता है। दवा हमारे शरीर में पहुंचकर रक्त में घुलने के बाद ही हमारे शरीर पर असर दिखाती है।
कैसी होती है आपकी बैठने की स्थिति –
दवाओं के असर को लेकर की गई रिसर्च को लेकर शोधकर्ताओं के मुताबिक दवा कितनी जल्दी शरीर में घुलेगी और अपना असर दिखाएगी। इसके लिए मरीज का बॉडी पॉश्चर जिम्मेदार होता है। जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है अगर आप चाहते हैं कि दवा जल्द से जल्द शरीर में घुलकर असर दिखाए तो इसके लिए मरीज को सीधे बैठने की जगह दाईं ओर झुककर बैठना ज्यादा बेहतर होगा।
कंप्यूटर मॉडल तैयार कर बताई रिसर्च –
आपको बता दें इस रिसर्च में शामिल शोधकर्ता रजत मित्तल ने इसे समझने के लिए पेट का एक कम्प्यूटर मॉडल तैयार किया। जिसके माध्यम से ये बताने की कोशिश की गई है कि दवा कब और कैसे अधिक असर करती है। उनके अनुसार दवा को जब दाहिनी ओर झुककर लिया जाता है तो वह सीधे पेट के गहरे हिस्से में पहुंचती है और तेजी से एब्जॉर्ब होकर असर दिखाती है।
इस स्थिति में लेगें दवा, तो 5 गुना देरी से करेगी असर –
आपको बता दें यदि आप लेट कर या फिर बांई ओर झुक कर दवा का सेवन करते हैं रिसर्च में ये बताया गया है कि इस स्थिति में दवा आपके शरीर में 5 गुना देरी से असर दिखाएगी। इसकी अपेक्षा यदि आप दाई ओर झुककर दवा खाते हैं तो ये सीखें आपके पेट के गहरे हिस्से में पहुंचकर जल्दी असर दिखाती है।