Kharmas 2024 Date: दो दिन बाद खरमास शुरु हो रहा है। इस दिन से सभी शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी। पर क्या आप जानते हैं खरमास क्या होता है। यदि नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर खरमास कहते किसे हैं और इस दौरान क्या नहीं करना चाहिए और इसकी वजह क्या है।
मीन राशि में सूर्य का गोचर
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार जब सूर्य मीन राशि में गोचर करता है तो इस दौरान सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं। जब सूर्य मीन के होते हैं तो इस दौरान विवाह कार्य बंद हो जाते हैं।
सूर्य कब करेंगे मीन राशि में प्रवेश
13 फरवरी को कुंभ राशि में प्रवेश किए सूर्य 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। हिन्दू धर्म में खरमास में किसी भी तरह के शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है।
कब से कब तक चलेगा खरमास
पंडितों के अनुसार खरमास की शुरुआत 14 मार्च को सूर्य के मीन राशि में गोचर करने के साथ ही हो जाएगी। सूर्य मीन राशि में 13 अप्रैल तक रहेंगे। यानी खरमास की समाप्ति 13 मार्च को होगी। इसके बाद से शुभ कार्य किए जा सकेंगे।
मेष में सूर्य के गोचर से शुरु हो जाएगी शादियां
मीन राशि में सूर्य के गोचर से विवाह कार्य बंद रहेंगे, लेकिन 13 अप्रैल को मेष राशि में सूर्य के गोचर के बाद से चैत्र मास लगते ही एक बार फिर शादियां शुरु हो जाएंगीं।
खरमास में क्या करना चाहिए
खरमास में यानी जब मीन में सूर्य का गोचर होता है तो इस दौरान शुभ कार्य बंद हो जाते हैं। इस समय केवल भगवान का पूजन और दान पुण्य करना चाहिए। इस दौरान ब्राहृण गुरु, गाय आदि की सेवा करना आपको पुण्य फल देता है।
खरमास में क्यों नहीं होता शुभ काम
ज्योतिषाचार्य के अनुसार मीन राशि में प्रवेश करने पर सूर्य का तेज कम हो जाता है। इसलिए इस दौरान शुभ कार्यों की मनाही रहती है।
यह भी पढ़ें:
March Panchak 2024: इंतजार ख़त्म, आज समाप्त हो रहे हैं पंचक, कर पाएंगे ये काम