Advertisment

Chhindwara पहुंचे Kamalnath तो बंगले पर लग गई लोगों की भारी भीड़, पूर्व CM भी हो गए हैरान!

author-image
Bansal news
Chhindwara पहुंचे Kamalnath तो बंगले पर लग गई लोगों की भारी भीड़, पूर्व CM भी हो गए हैरान!

Chhindwara पहुंचे Kamalnath तो बंगले पर लग गई लोगों की भारी भीड़, पूर्व CM भी हो गए हैरान!

Advertisment

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कल यानी 18 नवंबर को 79 साल के हो जाएंगे... 3 दिन के छिंदवाड़ा दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री अपने गढ़ में ही अपना जन्मदिन मनाएंगे.. कमलनाथ करीब 29 साल बाद अपना जन्मदिन छिंदवाड़ा में मनाने वाले हैं.. इससे पहले उन्होंने अपना 50वां जन्मदिन छिंदवाड़ा में मनाया था.. इस खास मौके पर महाकौशल समेत प्रदेश कांग्रेस के दिगग्ज नेता भी छिंदवाड़ा पहुंचेंगे... रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले पर समर्थकों की भारी भीड़ नजर आई... कई संगठनों और लोगों ने उनसे मुलाकात की... कमलनाथ और छिंदवाड़ा को एक दूसरे का पर्याय बने 4 दशक से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है...लेकिन छिंदवाड़ा में पिछला एक साल कांग्रेस और कमलनाथ दोनों के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है.. अब अपने जन्मदिन के मौके पर कमलनाथ बड़े शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर अपनी खोई जमीन वापस तलाशने की तैयारी में है... खबरों के मुताबिक कमलनाथ का जन्मदिन मनाने प्रदेश भर से समर्थक और कांग्रेसी यहां पहुचने वाले हैं.. अब सवाल ये है कि क्या 'नाथ' की बर्थडे पॉलिटिक्स के जरिए नाथ कांग्रेस में नई जान फूंक पाएंगे...

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें