/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Nursing-Exam.jpg)
ग्वालियर। Nursing Exam Ban : नर्सिंग परीक्षा पर लगी रोक को बरकरार रखने का फैसला दिया गया है। दरअसल, शासन और नर्सिंग कॉलेजों ने परीक्षा पर लगी रोक के लिए हटाने की मांग की थी। छात्रों के भविष्य का हवाला देते हुए यह मांग की गई थी, लेकिन HC ने नर्सिंग परिक्षा पर लगी रोक को हटाने से इनकार कर दिया। नर्सिंग बीएससी सहित तमाम परीक्षाओं पर लगी कोर्ट की इस रोक पर 10 अप्रैल को सुनवाई होनी है।
nursing staff
इधर, 7 फरवरी को एनएसएम के नर्सिंग स्टाफ nursing staff paper leak के पेपर लीक मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया था। इस पेपर लीक होने के बाद हजारों अभ्यार्थियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया जो बड़ी मेहनत से परीक्षा की तैयारी किए थे।
26 छात्रों ने पेपर खरीदा था
मामले के आरोपियों ने 80 लोगों से डील की थी, जिसमें से करीब 26 छात्रों ने पेपर खरीदा था। सभी से 3—3 लाख रुपए की कीमत पर इन पेपर्स को दिया जाना तय हुआ था। भनक लगने पर भांडाफोड हुआ। यह नेटवर्क उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से चलता था। जहां गिरोह के तार भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, सागर से जुड़े बताए जा रहे हैं। 9 में से 8 आरोपियों की गिरफ्तारी तुरंत हो चुकी है।
एनएचएम के नर्सिंग पेपर को कराने का जिम्मा
एनएचएम के नर्सिंग पेपर को कराने का जिम्मा SAMS कंपनी पर था। इतना ही नहीं कंपनी पर उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा सहित अन्य राज्यों में और भी कई परीक्षाएं कराने की भी जिम्मेदारी है। पकड़े गए आरोपियों के अलावा पुलिस द्वारा 11 लड़को के साथ ही 15 लड़कियों को भी पकड़ा गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें