पति का एक्सीडेंट हुआ तो 12वीं के छात्र पर आया शिवानी का दिल, बच्चों को छोड़ा, प्यार के लिए धर्म बदला
कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती, यह तो किसी भी उम्र किसी भी हालातों में हो सकता है.. ये कहावत अमरोहा की शबनम पर एक दम सटीक बैठती है….. अमरोहा के शिवा और शबनम की कहानी भी ऐसी ही है.. तीन बच्चों की मां शबनम ने जिस शिवा से शादी की है, वो अभी साढ़े 17 साल का है और 12वीं कक्षा का छात्र है. इस शादी की अब खूब चर्चा हो रही है. शादी के बाद शबनम ने अपना नाम बदलकर शिवानी रख लिया है और अपने पति को तलाक भी दे दिया है. आपको बता दें कि, शिवा से शादी करने से पहले शबनम दो बार पहले भी निकाह कर चुकी है.. उसका पहला निकाह अलीगढ़ में हुआ था. मगर वहां शादी टूटने के बाद उसका दूसरा निकाह 8 साल पहले अमरोहा के सैद नगरी में हुआ था. इस शादी से उसके 3 बच्चे भी हैं. मगर 1 साल पहले उसका पति सड़क हादसे में घायल हो गया. इसी दौरान शबनम का संबंध पड़ोस के रहने वाले किशोर से बन गए. इस पूरे मामले को लेकर गांव पंचायत भी बैठी. पंचायत में तय हुआ कि महिला जिसके साथ रहना चाहेगी, उसी के साथ रहेगी.