Advertisment

ईओडब्ल्यू ने मारा छापा तो मामूली से प्राइमरी टीचर के पास निकली आय से हजार गुना ज्यादा संपत्ति

ईओडब्ल्यू ने मारा छापा तो मामूली से प्राइमरी टीचर के पास निकली आय से हजार गुना ज्यादा संपत्ति When EOW raided, a thousand times more property than the income of a modest primary teacher

author-image
govind Dubey
ईओडब्ल्यू ने मारा छापा तो मामूली से प्राइमरी टीचर के पास निकली आय से हजार गुना ज्यादा संपत्ति

ग्वालियर|  ईओडब्ल्यू की कार्रवाई में एक मामूली सा सहायक शिक्षक हजार गुना संपत्ति का धन कुबेर निकला है, ग्वालियर का रहने वाला सहायक शिक्षक प्रशांत परमार के घर पर ईओडब्ल्यू की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। एक साथ इस सहायक शिक्षक के 4 ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की कार्यवाही की गई है।

Advertisment

गौरतलब है कि इस सहायक शिक्षक के पास आय से 1000 से अधिक संपत्ति का ईओडब्ल्यू पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना में जानकारी सामने आई थी कि सत्यम टावर में रहने वाले प्रशांत प्रमाण निरावली इलाके में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात हैं लेकिन इनके द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है।

जिसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने उसके घर पर छापामार कार्रवाई की। जहां टीम को बड़ी संख्या में चेक बुक अकाउंट और प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं। डीएसपी एसके चतुर्वेदी के अनुसार आरोपी ने अपने कार्यकाल में 25 से 30 लाख की सैलरी पाई है लेकिन असल में इनकी संपत्ति अभी तक 1000 गुना अधिक है इसके साथ ही इस कार्रवाई में यह पता लगा है कि सहायक शिक्षक के पास एक दर्जन से अधिक कॉलेज एक मैरिज गार्डन एक स्कूल भी है, वहीं शिक्षक नर्सिंग कॉलेज संचालित करता है।

टीम ने आरोपी के चार ठिकानों नूराबाद स्थित कॉलेज, सत्यम टावर के घर सत्यम कॉरपोरेट स्थित ऑफिस और कोटेश्वर स्थित दफ्तर में अभी कार्रवाई जारी है। जब कार्रवाई पूरी होगी तब जाकर पूरी संपत्ति का आंकलन हो सकेगा।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें