बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर हाल ही में दबंग फिल्म के डायरेक्टर ने कई गंभीर आरोप लगाए थे.. अभिनव कश्यप ने सलमान पर उनका करियर बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए, उन्हें गुंडा तक कह दिया था... डायरेक्टर के इन आरोपों पर अब सलमान का रिएक्शन सामने आया है.. सलमान ने बिगबॉस 19 के सेट पर कहा कि, मुझ पर लांछन लगाया गया है कि मैंने बहुत से लोगों के करियर डुबोए हैं. लेकिन करियर डुबोना मेरे हाथ में है ही नहीं. आजकल तो यह बातें चलती रहती हैं कि सलमान करियर खा जाएगा. अरे, मैंने कौन-सा करियर खा लिया है? और अगर खाना ही हो तो मैं अपना ही करियर खा लूंगा. आपको बता दें कि, अभिनव ने आरोप लगाया था कि, सलमान “बदतमीज” और “बदले की भावना रखने वाले” इंसान हैं. वो पूरा सिस्टम कंट्रोल करते हैं. अगर आप उनकी बात नहीं मानते, तो वे आपके पीछे पड़ जाते हैं..
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us