Advertisment

Chhattisgarh News: हाईकोर्ट में अवमानना याचिका लगाई तब समिति ने किसान को दिया साढ़े तीन लाख का चेक

Chhattisgarh News: हाईकोर्ट में अवमानना याचिका लगाई तब समिति ने किसान को दिया साढ़े तीन लाख का चेक, सेवा सहकारी समिति लोरमी का मामला

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: किसान अपनी फसलों के भुगतान के लिए कितने परेशान होते हैं, इसकी बानगी देखिए-समर्थन मूल्य पर धान बेचने के बाद एक समिति ने किसान को 10 साल तक टहलाया। परेशान होकर किसान को हाईकोर्ट की शरण लेनी पड़ी। हाईकोर्ट ने भी किसान के पक्ष में फैसला सुनाया, लेकिन फिर भी समिति संचालक ने काफी दिनों तक चक्कर कटवाए। परेशान होकर किसान फिर हाईकोर्ट पहुंचा और अवमानना की याचिका दायर की। तब जाकर सेवा सहकारी समिति लोरमी ने किसान के नाम साढ़े तीन लाख रुपए का चेक जारी किया। अब उम्मीद है कि किसान को उसकी राशि का पेमेंट हो जाएगा।

Advertisment

हाईकोर्ट ने यह भी कहा

जानकारी के मुताबिक, अवमानना याचिका लगाते ही समिति के अधिकारियों ने कोर्ट में बताया कि किसान को निर्धारित राशि का चेक दे दिया गया है। हालांकि,
हाईकोर्ट ने किसान को छूट दी है कि चेक से भुगतान में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर वह दोबारा हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सकता (Chhattisgarh News) है।

किसान को 10 साल लड़नी पड़ी कानूनी लड़ाई

बताते हैं कि धान बेचने के बाद भी सेवा सहकारी समिति लोरमी ने किसान को भुगतान नहीं किया। 10 साल कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद ही उसे न्याय मिल सका। समिति ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद 3 लाख 45 हजार का चेक प्रदान (Chhattisgarh News) किया।

पूरा मामला ऐसे समझें

सारधा, तहसील लोरमी, जिला मुंगेली निवासी तोपसिंह राठौर ने वर्ष 2014 में सेवा सहकारी समिति लोरमी में 525 बोरा धान तौल कराए थे। इसके बाद कई साल तक इन्हें भुगतान के लिए चक्कर लगवाए गए। दो अगस्त 2019 को उप पंजीयक सहकारी समिति मुंगेली ने पत्र द्वारा सेवा सहकारी समिति मर्यादित लोरमी के अध्यक्ष/प्रबंधक को मामले की जांच कर भुगतान करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी भुगतान नहीं किया गया। किसान तोपसिंह ने वकील शाल्विक तिवारी के जरिये हाई कोर्ट में याचिका दायर की। मामले की सुनवाई जस्टिस राकेश मोहन पाण्डेय की सिंगल बेंच में (Chhattisgarh News) हुई।

Advertisment

कोर्ट ने यह दिए निर्देश

हाईकोर्ट ने सेवा सहकारी समिति लोरमी को निर्देश दिए कि कि कोर्ट का आदेश प्राप्त होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर बोनस के साथ वर्ष 2014 में निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य के अनुसार याचिकाकर्ता किसान को भुगतान करें। कोर्ट ने यह भी कहा है कि निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद समिति ने भुगतान नहीं किया तो याचिकाकर्ता किसान दोबारा अपने वकील के जरिये अवमाना याचिका पेश कर सकता (Chhattisgarh News) है।

किसान ने दायर की अवमानना याचिका

कोर्ट के आदेश के बाद भी जब अधिकारियों ने भुगतान नहीं किया तब किसान ने कोर्ट आदेश की अवहेलना का आरोप लगाते हुए अपने वकील के माध्यम से अवमानना याचिका दायर की। मामले की सुनवाई जस्टिस एनके व्यास की सिंगल बेंच में (Chhattisgarh News) हुई।

सुनवाई के दौरान समिति ने क्या कहा?

सुनवाई के दौरान समिति के अधिकारी ने बताया कि याचिकाकर्ता किसान को 3 लाख 45 हजार 500 रुपए का भुगतान किया जा चुका है। कोर्ट ने किसान को एक बार फिर राहत देते हुए कहा कि चेक से भुगतान करा लें। चेक बाउंस होने या भुगतान में किसी तरह की दिक्कत होने पर किसान दोबारा कोर्ट में याचिका दायर कर सकता (Chhattisgarh News) है।

Advertisment

ये भी पढ़ेंशिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी तय: ऑक्सफोर्ड पासआउट अमानत बनेंगी बहू, 17 अक्टूबर को होगी सगाई की रस्म

ये भी पढ़ेंChhattisgarh News: रात में फर्जी पुलिस बनते थे SECL के अधिकारी, ट्रक ड्राइवरों से ऐंठते थे पैसे, पुलिस ने सबको पकड़ा

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG news bilaspur high court सीजी न्यूज बिलासपुर हाईकोर्ट contempt petition in high court payment of paddy crop to farmer Service Cooperative Society Lormi किसान को धान की फसल का भुगतान हाईकोर्ट में अवमानना याचिका सेवा सहकारी समिति लोरमी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें