Advertisment

... तो बच्चे का नाम रखा विदिशा: ट्रेन में हुआ प्रसव, विदिशा रेलवे स्टेशन पर नहीं मिली एम्बुलेंस तो परिजन किया ये काम

MP Vidisha News: ...तो बच्चे का नाम रखा विदिशा, ट्रेन में हुआ प्रसव, विदिशा रेलवे स्टेशन पर नहीं मिली एम्बुलेंस तो परिजन किया ये काम

author-image
BP Shrivastava
MP Vidisha News

MP Vidisha News: अक्सर देखा गया है कि कई बच्चों के नाम दिन और वार के हिसाब से रख दिए जाते हैं, लेकिन यहां एक परिजन ने हाल में जन्मे बेटे का नाम ' विदिशा' रख दिया है।
अब इस नाम को रखने की पूरी कहानी बताते हैं- छत्तीसगढ़ जांगगीर-चांपा का रहने वाला एक परिवार गुरुवार की देर रात गोंडवाना एक्सप्रेस (Gondwana Express) से यात्रा कर रहा था। हजरत निजामुद्दीन से ट्रेन में सवार हुआ था। परिवार के साथ आ रही महिला प्रगनेंट थी और बीना रेलवे स्टेशन (Bina Railway Station) निकलने के बाद उसे प्रसव पीड़ा हुई और गंजबासौदा आते-आते उसने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद लोगों ने विदिशा स्टेशन (Vidisha Station) को इसकी सूचना दी और एम्बुलेंस की व्यवस्था का आग्रह किया।

Advertisment

जैसे ही ट्रेन विदिशा रेलवे स्टेशन पहुंची तो वहां एम्बुलेंस की कोई व्यवस्था नहीं थी, जैसे-तैसे आरपीएफ (RPF) की मदद से ऑटो के जरिए प्रसूता और उसके परिवार को जिला अस्पताल भेजा गया। बताते हैं बाद में बच्चे के परिजन ने नवजात का नाम ' विदिशा' रख (MP Vidisha News) दिया।

गोंडवाना एक्सप्रेस में जन्मा बच्चा

जानकारी के मुताबिक गोंडवाना एक्सप्रेस से राजकुमार चौहान अपनी प्रसूता पत्नी सुमन वाई और दो बच्चियों के साथ छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जा रहे थे। बीना रेलवे स्टेशन निकालने के बाद उनकी गर्भवती पत्नी सुमन को अचानक प्रसाव पीड़ा हुई। गंजबासौदा आते-आते उन्होंने बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान ट्रेन में मौजूद महिलाओं और रेलवे स्टाफ ने उनकी मदद (MP Vidisha News) की।

आरपीएफ और अप-डाऊनर एसोसिएशन ने की मदद

प्रसव होने के बाद यात्रियों ने विदिशा रेलवे स्टेशन पर इस बात की सूचना दी गई। साथ ही एंबुलेंस की व्यवस्था करने के संबंध में बताया गया। जैसे ही गोंडवाना एक्सप्रेस विदिशा रेलवे स्टेशन पर देर रात 12.30 बजे के लगभग पहुंची, तो वहां एंबुलेंस नहीं थी। आरपीएफ और अप-डाऊनर एसोसिएशन के सदस्य और कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अरुण अवस्थी और उनके साथियों की मदद से विदिशा रेलवे स्टेशन पर उतरा (MP Vidisha News) गया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: By Election: Budhni- Vijaypur विधानसभा उपचुनाव, आज से जमा होंगे उपचुनाव नामांकन फॉर्म

बेटा विदिशा में जन्मा इसलिए 'विदिशा' नाम रखा

लोगों ने बताया करीब एक घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार किया गया, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई। तब उन्हें ऑटो के जरिए विदिशा जिला अस्पताल भेजा गया। जहां प्रसूता सुमन और उनका नवजात बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। राजकुमार ने बताया कि वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा के निवासी हैं। दिल्ली में प्राइवेट काम करके गुजर-बसर करते थे। उनकी दो बेटियां, पांच साल और ढाई साल की हैं। तीसरी संतान के रूप में उन्हें बेटा हुआ है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा विदिशा में जन्मा है, इसलिए उसका नाम वह विदिशा (MP Vidisha News) रखेंगे।

ये भी पढ़ें: दिनदहाड़े स्कूल छात्राओं के अपहरण का प्रयास: बैतूल में बाइक से कूदीं छात्राएं, आरोपी युवक फरार

Advertisment
vidisha news गंजबासौदा Ganjbasoda Gondwana Express mp vidisha news विदिशा न्यूज गोंडवाना एक्सप्रेस Child born in train If child is born in Vidisha then this is the name एमपी विदिशा न्यूज ट्रेन में बच्चा जन्मा विदिशा में बच्चा जन्मा तो ये रखा नाम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें