Advertisment

Indore Mandi Bhav: किसानों के खिले चेहरे, गेहूं-सोयाबीन जबरदस्त उछाल, सब्जियों और फलों के उतार-चढ़ाव, जानें मंडी भाव

Indore Mandi Bhav: इंदौर मंडी में 18 मई 2025 को गेहूं और सोयाबीन की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई, जिससे किसानों को राहत मिली। वहीं, मसूर और मूंग की कीमतों में भी हलचल रही। सब्जियों और फलों के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है।

author-image
Vikram Jain
Indore Mandi Bhav: किसानों के खिले चेहरे, गेहूं-सोयाबीन जबरदस्त उछाल, सब्जियों और फलों के उतार-चढ़ाव, जानें मंडी भाव

हाइलाइट्स

  • इंदौर मंडी में किसानों के चेहरे पर खुशी
  • गेहूं और सोयाबीन के दामों में आया उछाल
  • मसूर और मूंग की कीमतों में दिखी हलचल
Advertisment

Indore Mandi Bhav: रविवार, 18 मई 2025 को इंदौर मंडी में गेहूं और सोयाबीन की कीमतों में अचानक आई बढ़ोतरी ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी। वहीं, मसूर और मूंग की कीमतों में भी हलचल देखी गई। सब्जियों और फलों के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है। चलिए जानते हैं कौन-कौन से अनाज को लेकर चर्चा रही...

सोयाबीन और गेहूं की कीमतों में तेजी

इंदौर मंडी में रविवार को माहौल कुछ अलग देखने को मिला। यहां लंबे समय बाद सुस्त बाजार में एक बार फिर रौनक देखने को मिली, जिससे किसानों के चेहरे खिले रहे। वजह थी गेहूं, सोयाबीन, मसूर और मूंग जैसे प्रमुख फसलों की कीमतों में आई बढ़त। ताजा मंडी भाव ने किसानों को राहत दी, तो व्यापारियों को भी सतर्क रहने का संदेश दिया।

गेहूं और सोयाबीन में उछाल

रविवार को मंडी में गेहूं और सोयाबीन के दाम को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही। पिछले कुछ दिनों से दबाव झेल रही दोनों फसलों के रेट में अचानक आई तेजी ने किसानों को थोड़ी राहत दी है।

Advertisment

मसूर और मूंग की कीमतों में हलचल

मसूर और मूंग की कीमतों में भी हलचल रही। हालांकि, इनकी कीमतों में उतनी तेजी नहीं आई, लेकिन व्यापारियों और किसानों ने इनकी कीमतों पर नजर बनाए रखी। विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज और सप्लाई में खींचतान के चलते वजह से गेंहू और सोयाबीन की मांग बढ़ी है। इस कारण से आज दोनों के भाव में उछाल देखा गया।

ये खबर भी पढ़ें...8000 पेड़ों की कटाई के खिलाफ आंदोलन: भोपाल में पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर बचाने का संकल्प, सड़क चौड़ीकरण का विरोध

सब्जियों और फलों के दामों में उतार-चढ़ाव

सब्जियों और फलों के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है। सेब, केला, टमाटर, कद्दू, खीरा, करेला, लौकी, बैंगन, फूल गोभी, अदरक, हरी मिर्च, पत्ता गोभी, सहजन, धनिया, शिमला मिर्च, टेंसी और नींबू के दामों में दिन-प्रतिदिन बदलाव हो रहे हैं।

Advertisment

इंदौर मंडी: अनाज भाव क्विंटल के अनुसार

  • सोयाबीन- 3700 से 4236
  • गेहूं- 2700 से 3850
  • गेहूं सुजाता- 2300
  • मक्का- 3300 से 3800
  • डॉलर चना- 6800 से 9800
  • देसी चना- 5200 से 7500
  • चना कांटा- 4200
  • आमचूर- 3700
  • मसूर- 4300 से 6900
  • मूंग- 4800 से 7700
  • मूंग एवरेज- 4600 से 6200
  • तुअर- 3550 से 6500
  • तुअर सफेद महाराष्ट्र- 3300 से 6800
  • निमाड़ी तुअर- 3250 से 5800
  • सरसों- 3150 से 5250
  • सरसों निमाड़ी- 3180 से 5500
  • उड़द बोल्ड- 6200
  • उड़द मीडियम- 6100 से 7500
  • हलका उड़द- 5700 से 7420
  • सब्जी भाव 10 किलो के अनुसार

सब्जियों और फलों के दाम

  • सेब- 6300 से 13200
  • केला- 670 से 1500
  • टमाटर- 960 से 1800
  • कद्दू- 278 से 600
  • खीरा- 400 – 800
  • करेला- 650 से 700
  • लौकी- 300 से 500
  • बेंगन- 280 से 340
  • फुल गोभी- 600 से 1000
  • अदरक- 250 से 700
  • हरी मिर्च-1500 से 3000
  • पत्ता गोभी- 400 से 800
  • सहजन- 250 से 500
  • धनिया- 295 से 800
  • शिमला मिर्च-220 से 700
  • टेंसी-190 से 300
  • नींबू- 1700 से 4500

आलू भाव 10 किलो के अनुसार

  • एक्स्ट्रा सुपर आलू- 3600 से 3600
  • गुल्ला आलू- 3100 से 4100
  • ज्योति आलू- 1600 – 1800
  • चिप्सोना आलू- 1100 – 1500
  • छांटन आलू- 1000 से 2000
  • प्याज भाव क्विंटल के अनुसार
  • एक्स्ट्रा सुपर प्याज- 4800 से 5000
  • सुपर प्याज- 4100 से 4500
  • एवरेज प्याज- 3700 से 3800
  • लहसुन भाव क्विंटल के अनुसार
  • एक्स्ट्रा सुपर लहसुन- 24600 से 28000
  • सुपर लहसुन- 18700 से 19000
  • एवरेज लहसुन- 16500 से 17000
  • मीडियम लहसुन- 13900 से 15000
  • हलकी लहसुन- 5600 से 11000
Advertisment

यहां दिए गए भाव व्यापारियों की जानकारी के मुताबिक दिए गए है, इनमें उतार चढ़ाव हो सकता है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Bhopal Hit and Run Case: स्कार्पियो चला रहे नाबालिग ने स्कूटी को मारी टक्कर, बैंक मैनेजर की मौत, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

publive-image

Bhopal Hit and Run Case: राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग स्कॉर्पियो चालक ने स्कूटी सवार बैंक मैनेजर को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एचडीएफसी बैंक की मैनेजर अमृता ओमकार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब अमृता ऑफिस जा रही थीं। इस हादसे के बाद अमृता की चार साल की बेटी और पति पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ है। वह एचडीएफसी बैंक शक्ति नगर ब्रांच में मैनेजर थीं। अब मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Indore News indore mandi bhav Indore Mandi Indore mandi Wheat prices Soybean market trends Lentil prices Indore Moong rates mp Vegetable price fluctuations Fruit market updates Farmer relief Trader advisory Indore Mandi price list May 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें