Wheat Flour Export Ban: देश के कई प्रॉडक्टस पर बैन के बाद अब आटा के निर्यात ( Atta Export) पर भी सरकार द्वारा बंदिशे लगने जा रही है जहां पर सरकार इसके लिए नई गाइडलाइंस के मुताबिक नए नियम लगाने की तैयारी कर रही है।
जानें क्या है नई गाइडलाइन
आपको बताते चलें कि, आटा निर्यात को लेकर नई गाइडलाइंस 12 जुलाई, 2022 से लागू होने जा रही है जिससे बस इंटर-मिनिस्ट्रियल कमिटी से मंजूरी की दरकार होगी। वही इसे लेकर सामने आए नोटिफिकेशन में कहा कि, गेंहू के एक्सपोर्ट पर बनाई गई इंटर-मिनिस्ट्रियल कमिटी की मंजूरी के बाद ही आटा एक्सपोर्ट करने की इजाजत दी जाएगी। जहां पर आटा, मैदा, सामोलिना (रावा/सिरगी) होलमील आटा, रीजलटेंट आटा पर भी लागू होगा। इसके अलावा गेंहू के आटा की क्लालिटी को लेकर अलग से नियम जारी किए जायेंगे।
गेंहू के निर्यात पर लगाया था बैन
आपको बताते चलें कि, घरेलू बाजार में गेंहू की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर पहले सरकार ने गेंहू के एक्सपोर्ट पर मई महीने में रोक लगा दिया था। रोटी पर भी महंगाई ( Inflation) की मार पड़ रही है. तो सरकार आटा के एक्सपोर्ट पर नकेल कसने जा रही है। बताया जा रहा है कि, बीते एक साल में आटा करीब 13 से 15 फीसदी महंगा हो चुका है।