Advertisment

WhatsApp: सावधान! ऑनलाइन बिक रहे 50 करोड़ WhatsApp यूजर्स के फोन नंबर , जाने पूरी खबर

author-image
Bansal news
WhatsApp Feature: कैसे पढ़ें डिलीट किए गए मैसेज? आसान तरीके से पल भर में चलेगा पता

WhatsApp: सावधान! सोशल मीडिया प्लेटफार्म WhatsApp के करीब 50 करोड़ यूजर्स के मोबाइल नंबरों को सेल के लिए ऑनलाइन डाला गया है। हाल ही में आई साइबर न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर एक ऐड डाला गया है, इसमें दावा किया गया है कि करीब 50 करोड़ व्हाट्सऐप यूजर के Mobile Number को बेचा जाएगा। इस डेटाबेस में 84 अलग-अलग देशों से व्हाट्सऐप यूजर्स के मोबाइल नंबर शामिल किए गए हैं। इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, मिस्र, इटली, सऊदी अरब और भारत शामिल हैं.

Advertisment

फिशिंग अटैक के लिए होता है इस्तेमाल

बता दें कि साइबर अपराधी फिशिंग अटैक के लिए इस्तेमाल करते हैं। इसी वजह से व्हाट्सऐप यूजर्स को अनजान नंबरों और कॉल, मैसेज से सावधान रहने की बात कही जाती है। वहीं किंग फोरम पर दावा किया गया है कि इस डेटा में 3.2 करोड़ से अधिकअमेरिकी यूजर्स के फोन नंबर शामिल हैं। इसी तरह प्रभावित यूजर्स में से 4.5 करोड़ मिस्र, 3.5 करोड़ इटली, 2.9 करोड़ सऊदी अरब, 2 करोड़ फ्रांस और 2 करोड़ तर्की में हैं। इस डेटाबेस में रूस के करीब 1 करोड़ यूजर्स और ब्रिटेन के 1.1 करोड़ से अधिक यूजर्स का फोन नंबर शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी यूजर्स के डेटा को करीब 5,71,690 रुपये में बेच रहे हैं। इसके अलावा ब्रिटेन का डेटाबेस करीब 2,04,175 रुपये और जर्मनी का डेटाबेस लगभग 1,63,340 करोड़ रुपये में उपलब्ध है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्सर, ऑनलाइन डाले गए इतने बड़े डेटा को व्हाट्सऐप की टर्म ऑफ सर्विस का उल्लंघन करके हासिल किया जाता है।

Active Users का data

हालांकि, विक्रेता का दावा है कि सभी नंबर मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म के एक्टिव यूजर्स के हैं। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि डेटाबेस अपराधियों ने कैसे हासिल किया, विक्रेता का कहना है कि उन्होंने डेटा कलेक्ट करने के लिए अपनी रणनीति का इस्तेमाल किया है।

Advertisment

यह पहली बार नहीं है कि जब मेटा और उसके प्लेटफॉर्म्स डेटा उल्लंघन के लिए खबरों में आए हैं। पिछले साल, एक अपराधी 50 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स की जानकारी को ऑनलाइन फ्री में ऑफर कर रहा था। उस समय लीक हुए डेटा में फोन नंबरों के साथ दूसरी डिटेल्स भी शामिल थीं।

Read more-  Honor 80 Series: दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Honor 80 सीरीज, जानें कीमत

WhatsApp व्हाट्सऐप WhatsApp data WhatsApp users whatsapp data theft whatsapp data voilation व्हाट्सऐप डेटा चोरी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें