Advertisment

whatsapp: वाट्सऐप का सर्वर का हुआ ठीक, लोगों ने ली राहत की सांस

author-image
Bansal News
whatsapp: वाट्सऐप का सर्वर का हुआ ठीक, लोगों ने ली राहत की सांस

whatsapp down:  वाट्सऐप का सर्वर अब ठीक होने की जानकारी सामने आ रही है। जहां पहले मैसेजेस के आदान प्रदान में सबसे लोकप्रिय ऐप वाट्सऐप का सर्वर डाउन हो गया था जिस वजह से भारत के लोगों को वाट्सऐप के जरिए मैसेज भेजने और प्राप्त करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा था अब ठीक हो चुका है। सर्वर डाउन होंने की वजह से पर्सनल चैट के साथ ग्रुप चैट दोनों प्रभावित हुए है। लगभग 2 घंटे के बाद वाट्सऐप ठीक हुआ है। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।

Advertisment

गौरतलब है कि इसके ठीक होंने का इंतजार करोड़ो लोग कर रहे थे। वहीं वाट्सऐप डाउन होंने के बाद ट्विटर पर मिम्स की बाढ़ सी आ गई थी। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वाट्सऐप से लोगों को मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हुई हो इससे पहले भी कई बार वाट्सऐप का सर्वर डाउन हो चुका है।

WhatsApp WhatsApp News whatsapp messages Whatsapp down WhatsApp groups whatsapp outage whatsapp server
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें