Advertisment

WhatsApp : बड़ा दावा; भारत सहित 84 देशों का वाट्सएप डाटा लीक !

author-image
Bansal News
WhatsApp : बड़ा दावा; भारत सहित 84 देशों का वाट्सएप डाटा लीक !

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत सहित कुल 84 देशों के वाट्सएप यूजर्स का डाटा हैक कर लिया गया है, जिसे बिक्री के लिए एक ऑनलाइन साइट पर रखा गया है। जिन देशों के वाट्सएप यूजर्स का डेटा और नंबर हैक हुए हैं उनमें भारत भी शामिल है। एक साइट पर यह नंबर बेचे जाने का विज्ञापन जारी किया गया है।

Advertisment

बता दें कि जिन 84 देशों के वाट्सएप यूजर्स का डाटा हैक कर लिया गया है, उनमें भारत, अमेरिका, सऊदी अरब व मिस्र के साथ ही करीब 84 देशों शामिल हैं। वहीं इनमें 61.62 लाख फोन नंबर भारतीयों के बताए जा रहे हैं। हैकिंग साइट पर यह नंबर बेचे जाने का विज्ञापन जारी किया गया है। बताया गया है कि हैकर कथित तौर पर इस डेटा को डार्क वेब पर बेच रहा है।

एक जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन मैसेजिंग एप व्हाट्सएप दुनियाभर में उपयोग किया जाता है। ऐसे में यूजर्स का ऑनलाइन डेटा चोरी होना सायबर सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। ठीक इसी तरह फेसबुक के करीब 50 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं का डाटा चोरी होने का मामला भी सामने आया था। यह घटनाएं ऐसे समय हो रही हैं जब कोरोना के बाद से लोग ऑफलाइन से ऑनलाइन लेन-देन और डाटा शेयरिंग की ओर बढ़ रहे हैं। भारत में तो डिजिटल इंडिया कैपेन जारी है। ऐसे में यूजर्स का डाटा चोरी होना साबर सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी दी गई है कि हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर विज्ञापन जारी किया गया है, जिसपर 48.7 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स के मोबाइल नंबर बिकने के लिए रखे जाने का दावा किया गया है। साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि यह डाटा साल 2022 का है।

Advertisment
cyber crime साइबर क्राइम Data hack of WhatsApp users from 84 countries including India fm whatsapp update 2022 gb whatsapp 2022 gb whatsapp download 2022 gb whatsapp update 2022 WhatsApp data leak of 84 countries including India whatsapp download 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें