Advertisment

WhatsApp: कंप्यूटर पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप ? बंद हो सकता है नेटिव एप, अब Web Wrapper ला सकता है मेटा !

WhatsApp: Meta जल्द ही Windows के लिए WhatsApp का नेटिव ऐप बंद कर सकता है। अब इसकी जगह एक Web Wrapper वर्जन लाने की तैयारी है, जिससे ऐप ब्राउज़र जैसे इंटरफेस में चलेगा।

author-image
Rahul Garhwal
whatsapp windows app shutdown 2025 hindi news

हाइलाइट्स

  • बंद होने वाला है व्हाट्सएप !
  • नेटिव ऐप बंद करने वाला है Meta
  • नेटिव ऐप की जगह आएगा Web Wrapper
Advertisment

WhatsApp: अगर या कंम्प्यूटर या लैपटॉप पर WhatsApp चलाते हैं तो जान लीजिए कि Meta इसे बंद कर सकता है। WhatsApp के कई वर्जन अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल होते हैं। जैसे Android, iOS, iPadOS, macOS, wearOS और Windows आदि। Meta सभी प्लेटफॉर्म के लिए व्हाट्सएप का अलग नेटिव वर्जन उपलब्ध कराता है ताकि ऐप उस प्लेटफॉर्म पर बेस्टपरफॉर्म कर सके। अब Meta नेटिव ऐप बंद करने वाला है।

नेटिव ऐप की जगह आएगा Web Wrapper

Windows के लिए WhatsApp का नया बीटा वर्जन कुछ दिनों पहले आया है। वो एक नेटिव ऐप नहीं बल्कि Web Wrapper है। इसका मतलब है कि Windows के लिए WhatsApp की नेटिव ऐप का बीटा वर्जन एक वेबसाइट के जैसे काम करेगा। इसे एक ऐप की तरह बनाया गया है। नया इंटरफेस दिखने में बिल्कुल अलग है। इसे बनाना और अपडेट रखना डेवलपर्स के लिए आसान रहेगा। हालांकि इसके बदलावों की वजह से यूजर्स को परेशानी हो सकती है।

whatsapp web login

भारी पड़ेगा Web Wrapper

Web Wrapper वर्जन नेटिव ऐप के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा रैम इस्तेमाल करते हैं। इससे उन यूजर्स के सिस्टम स्लो हो सकते हैं जिनके PC में रैम कम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद Meta ने स्वीकार किया है कि WhatsApp की नए वेब बेस्ड ऐप नेटिव ऐप से स्लो होगी।

Advertisment

स्पीड और स्मूदनेस पर असर

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि Windows 10 और 11 के लिए जो Fluent Design System होता है, वो इस Web Wrapper में नहीं है। यह ऐप सिस्टम के बाकी ऐप से मेल नहीं खाता है। ऐसे में जो यूजर्स स्पीड और स्मूदनेस की वजह से WhatsApp की नेटिव ऐप पसंद करते थे वे इस बदलाव से निराश हो सकते हैं।

whatsaap web

Meta Web Wrapper क्यों ला रहा है ?

WhatsApp का Web Wrapper वर्जन स्लो और डिजाइन में अच्छा नहीं होगा, लेकिन इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स होंगे जो यूजर्स को मिलेंगे। ये फीचर्स नेटिव ऐप में मौजूद नहीं हैं। इसकी मदद से ऐप तेजी से अपडेट होगा और क्रॉस-प्लेटफॉर्म सिंकिंग कर सकेगा। इसके साथ ही एक ही कोडबेस पर काम करने वाले इस ऐप के लिए Meta आसानी से फीचर्स लॉन्च कर सकेगा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

ioBook से लेकर Primebook 15,000 से कम में मिल रहे बेहतरीन मिनी लैपटॉप

Mini Laptops Under 15000: आज के समय में लैपटॉप एक बेसिक नीड है। कॉलेजस्कूलऑफिस या घरलैपटॉप हर जगह काम आने वाला गैजेट है। यदि आप भी लैपटॉप खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट 30 से 40 हजार रुपये नहीं है तो कोई बात नहीं आप मात्र 15 हजार रुपये के बजट में मिनी लैपटॉप खरीद सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

WhatsApp WhatsApp desktop app discontinued WhatsApp native app shutdown Meta web wrapper for WhatsApp WhatsApp desktop web wrapper WhatsApp PC app support ending WhatsApp for Windows removed WhatsApp Web vs native app WhatsApp Electron app discontinued Meta to launch web wrapper for WhatsApp WhatsApp desktop changes 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें