Whatsapp New Update: भारत टेक्नोलॉजी में आगे बड़ता जा रहा है। आज देश में अधिकांश हर कोई Whatsapp का यूज करता है।
सुबह से शाम तक अपने दोस्तों से Whatsapp पर बात करता रहता है और एक दूसरे के स्टेटस को देख कर कमेंट करते रहते हैं।
यूजर्स के लिए Whatsapp पर स्टेटस डालना काफी पंसद होता है वह हमेशा इस पर स्टेटस लगाते रहते हैं।
Whatsapp New Update: अब स्टेटस पर कर पाएंगे दोस्तों को मेंशन, जल्द आएगा Instagram स्टोरी जैसा मेंशन फीचर#Whatsapp #NewUpdate #Update #whatsappusers
पूरी खबर यहाँ पढ़िए-https://t.co/wqCceQrBWW pic.twitter.com/7i4GDQVJJM
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 22, 2024
Whatsapp को पंसद करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
Whatsapp यूजर्स के लिए इन दिनों मेंशंस स्टेटस अपडेट्स नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है।
यह फीचर इंस्टाग्राम पर मिलने वाले स्टोरी मेंशन फीचर के समान ही काम करता है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.11.15: what's new?
WhatsApp is working on a feature to view mentions for status updates, and it will be available in a future update!https://t.co/VoJKH3ynVK pic.twitter.com/4CjHjm5pmX
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 21, 2024
क्या खास है इस फीचर में
Whatsapp के आने वाले इस फीचर तहत अगर Whatsapp पर आपका कोई कांटेक्ट अपनी स्टोरी में आपको मेंशन करेगा तो इसके बारे में आपको जानकारी मिलेगी। यानी आपके पास एक Instagram जैसा एक मैसेज आ जाएगा।
जिससे की आप उसे जल्दी देख सकते हैं, हालांकि स्टोरी (Whatsapp New Update) में आप मेंशन किए गए हैं, यह केवल आप ही देख सकेंगे यानी यह दूसरे यूजर्स को नहीं दिखेगा।
इन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इस फीचर को भविष्य के अपडेट में अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
कंपनी का उद्देश्य इस फीचर की मदद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाना है।
यह फीचर ऐसे समय में उपयोगी होगा, जब आप अपने किसी खास दोस्त के लिए व्हाट्सऐप पर कोई स्टेटस लगाते हैं।
इससे वह यह जान सकेंगे आपके स्टेटस उनके लिए लगाया है।
Whatsapp में iOS यूजर्स के लिए नया फीचर
व्हाट्सऐप अपने iOS यूजर्स के लिए कैमरा जूम कंट्रोल नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है।
इस नए फीचर की मदद से यूजर्स आसान तरीके से व्हाट्सऐप के भीतर कैमरे का उपयोग करके जूम कर सकेंगे।
नया जूम बटन रिकॉर्डिंग को बाधित किए बिना जूम को फाइल-ट्यून करना आसान बनाता है, जिससे यूजर्स पहले से बेहतर तरीके से किसी फोटो और वीडियो कंटेंट को रिकॉर्ड कर सकते हैं।