WhatsApp: वॉट्सऐप यूजर्स को बड़ा झटका लगा है। कंपनी ने बताया है कि वो कई स्मार्टफोन्स से अपना सपोर्ट हटाने वाली है। जिस वजह से अब उन स्मार्टफोन्स में वॉट्सऐप इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में जरूरी है कि जो लोग WhatsApp का इस्तेमाल प्राइमरी मैसेजिंग के तौर पर करते है वो सचेत हो जाएं। और अपना स्मार्टफोन बदल लें।
बता दें कि WhatsApp अपने सिस्टम को समय-समय पर अपडेट करता रहता है। यही वजह है कि इसके अपडेटेड वर्जन पुराने फोन सेट पर नहीं चलते है। यानि पुराने डिवाइस पर वॉट्सऐप को यूज नहीं किया जा सकेगा। आइए जानते है कौन से है वो स्मार्टफोन जिसमें अगले महीने से वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा।
आइफोन यूजरों की बात करें तो वॉट्सऐप iOS 10 और iOS 11 वर्जन पर काम करने वाले आईफोन पर 24 अक्टूबर 2022 से काम नहीं करेगा। इसका मतलब ये है कि वैसे आईफोन जो iOS 12 या उससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट नहीं करते हैं उस पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा। जबकि iPhone 5 और iPhone 5c रखने वाले वॉट्सऐप चलाना तो भूल ही जाएं।
वहीं वैसे फोन जो एंड्रॉएड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते है उनपर भी वॉट्सऐप इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। हालांकि आप अपने एंड्रॉएड सिस्टम को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपडेट करके इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है ।