/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/beZusHHt-whatsapp-vs-arattai-india-app-comparison-2025-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- WhatsApp और Arattai: भारत में मैसेजिंग ऐप की टक्कर
- Arattai भारत में तेजी से उभरता स्वदेशी मैसेजिंग ऐप
- WhatsApp फीचर्स में मजबूत, Arattai डेटा प्राइवेसी पर खास
WhatsApp Vs Arattai: भारत के डिजिटल मैसेजिंग मार्केट में अब दो बड़े नाम चर्चा में हैं – WhatsApp और Arattai। Meta का WhatsApp जहां दुनियाभर में 3 अरब से अधिक यूजर्स के साथ लोकप्रिय है, वहीं Zoho का स्वदेशी ऐप Arattai भारत में तेजी से उभर रहा है। हाल ही में App Store की सोशल नेटवर्किंग कैटेगरी में यह नंबर एक ऐप बन गया है और इसे 3 दिन में 100 गुना से अधिक इंगेजमेंट मिल ;चुकी है।
दोनों ऐप्स की तुलना करें तो फीचर्स, प्राइवेसी और बिजनेस टूल्स के मामले में दोनों ही अलग पहचान रखते हैं। आइए विस्तार से जानते है कि दोनों एक दूसरे से कैसे अलग हैं।
मैसेजिंग और भाषा सपोर्ट
| फीचर | Arattai | |
|---|---|---|
| भाषा सपोर्ट | 60+ भाषाएं, भारतीय भाषाओं का सपोर्ट | 16 भाषाएं, भारतीय भाषाएं जैसे तमिल, तेलुगु, हिंदी; लो नेटवर्क पर भी चलता है |
| इंटरफेस | ग्लोबल, फीचर-रिच | हल्का, आसान, लो-एंड डिवाइस के लिए बेहतर |
| नेटवर्क कनेक्टिविटी | स्टेबल, हाई क्वालिटी कॉल | स्लो नेटवर्क पर भी स्मूथ |
विशेष: Arattai को “कैजुअल चैट” और आत्मनिर्भर भारत पहल को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
प्राइवेसी और सिक्योरिटी
WhatsApp: एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, कॉल और मीडिया सुरक्षित। Meta के डेटा-ड्रिवन मॉडल की वजह से यूजर्स को चिंता।
Arattai: वॉइस और वीडियो कॉल एन्क्रिप्टेड, टेक्स्ट मैसेज पूरी तरह एन्क्रिप्टेड नहीं। भारत आधारित सर्वर और डेटा का विज्ञापन में उपयोग नहीं करना।
कॉलिंग और ग्रुप चैट्स
| फीचर | Arattai | |
|---|---|---|
| ग्रुप चैट | 1024 मेंबर तक, एडमिन कंट्रोल, पिन मैसेज | 1000 मेंबर तक, चैनल सपोर्ट |
| कॉलिंग | स्टेबल HD कॉलिंग | लो नेटवर्क पर भी स्मूथ HD कॉलिंग |
फाइल शेयरिंग और स्टोरीज
| फीचर | Arattai | |
|---|---|---|
| फाइल शेयरिंग | 2GB | 1GB |
| स्टोरीज / स्टेटस | स्टेटस फीचर | स्टोरी फीचर |
प्रोडक्टिविटी और बिजनेस टूल्स
Arattai:
“Pocket” फीचर – फोटो, नोट्स, फाइल्स सेव करें।
मीटिंग शेड्यूलिंग का विकल्प।
WhatsApp:
“Chat with Yourself” – लिंक, फोटो और टास्क सेव करें।
WhatsApp Business – पेमेंट्स, कैटलॉग, Meta इंटीग्रेशन।
परफॉर्मेंस और यूजर एक्सपीरियंस
Arattai: विज्ञापन-फ्री, लो-एंड और ग्रामीण डिवाइस पर आसानी से चलता है।
WhatsApp: फीचर-रिच, लेकिन पुराने या स्लो डिवाइस पर भारी पड़ सकता है। एप का साइज बड़ा है।
क्या Arattai है दमदार ?
भारत में मैसेजिंग ऐप मार्केट में WhatsApp और Arattai दोनों ही अपने यूजर्स को आकर्षित कर रहे हैं। जहां WhatsApp ग्लोबल फीचर्स और सुरक्षा के लिए जाना जाता है, वहीं Arattai भारतीय भाषाओं, लो-एंड डिवाइस सपोर्ट और डेटा प्राइवेसी के लिए खास है।
AVAS System Electric Vehicles: EV अब नहीं रहेंगे ‘साइलेंट’, AVAS सिस्टम लगाना होगा जरूरी, मंत्रालय का नया प्रस्ताव
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/AVAS-System-Electric-Vehicles-pedestrial-safety-mandatory-rule-Morth-hindi-news-zxc.webp)
सड़क पर हर एक जान की कीमत है और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Electric Mobility) की ओर बढ़ते कदम के साथ-साथ सुरक्षा सुनिश्चित करना भी बेहद जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने बड़ा फैसला लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें