Advertisment

WhatsApp Vs Arattai: ये मेड इन इंडिया मैसेजिंग ऐप देगा WhatsApp को कड़ी टक्कर ! जानें क्या है इसकी खासियत

WhatsApp Vs Arattai: भारत में मैसेजिंग ऐप्स की दुनिया में अब WhatsApp और Arattai दोनों ही चर्चा में हैं। दोनों ऐप्स यूजर्स को फीचर्स, प्राइवेसी और बिजनेस टूल्स के मामले में अलग अनुभव देते हैं।

author-image
Shaurya Verma
whatsapp-vs-arattai-india-app-comparison-2025 hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • WhatsApp और Arattai: भारत में मैसेजिंग ऐप की टक्कर
  • Arattai भारत में तेजी से उभरता स्वदेशी मैसेजिंग ऐप
  • WhatsApp फीचर्स में मजबूत, Arattai डेटा प्राइवेसी पर खास
Advertisment

WhatsApp Vs Arattai: भारत के डिजिटल मैसेजिंग मार्केट में अब दो बड़े नाम चर्चा में हैं – WhatsApp और Arattai। Meta का WhatsApp जहां दुनियाभर में 3 अरब से अधिक यूजर्स के साथ लोकप्रिय है, वहीं Zoho का स्वदेशी ऐप Arattai भारत में तेजी से उभर रहा है। हाल ही में App Store की सोशल नेटवर्किंग कैटेगरी में यह नंबर एक ऐप बन गया है और इसे 3 दिन में 100 गुना से अधिक इंगेजमेंट मिल ;चुकी है।

दोनों ऐप्स की तुलना करें तो फीचर्स, प्राइवेसी और बिजनेस टूल्स के मामले में दोनों ही अलग पहचान रखते हैं। आइए विस्तार से जानते है कि दोनों एक दूसरे से कैसे अलग हैं।

मैसेजिंग और भाषा सपोर्ट

फीचरWhatsAppArattai
भाषा सपोर्ट60+ भाषाएं, भारतीय भाषाओं का सपोर्ट16 भाषाएं, भारतीय भाषाएं जैसे तमिल, तेलुगु, हिंदी; लो नेटवर्क पर भी चलता है
इंटरफेसग्लोबल, फीचर-रिचहल्का, आसान, लो-एंड डिवाइस के लिए बेहतर
नेटवर्क कनेक्टिविटीस्टेबल, हाई क्वालिटी कॉलस्लो नेटवर्क पर भी स्मूथ
Advertisment

विशेष: Arattai को “कैजुअल चैट” और आत्मनिर्भर भारत पहल को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

प्राइवेसी और सिक्योरिटी

WhatsApp: एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, कॉल और मीडिया सुरक्षित। Meta के डेटा-ड्रिवन मॉडल की वजह से यूजर्स को चिंता।

Arattai: वॉइस और वीडियो कॉल एन्क्रिप्टेड, टेक्स्ट मैसेज पूरी तरह एन्क्रिप्टेड नहीं। भारत आधारित सर्वर और डेटा का विज्ञापन में उपयोग नहीं करना।

Advertisment

कॉलिंग और ग्रुप चैट्स

फीचरWhatsAppArattai
ग्रुप चैट1024 मेंबर तक, एडमिन कंट्रोल, पिन मैसेज1000 मेंबर तक, चैनल सपोर्ट
कॉलिंगस्टेबल HD कॉलिंगलो नेटवर्क पर भी स्मूथ HD कॉलिंग

फाइल शेयरिंग और स्टोरीज

फीचरWhatsAppArattai
फाइल शेयरिंग2GB1GB
स्टोरीज / स्टेटसस्टेटस फीचरस्टोरी फीचर

प्रोडक्टिविटी और बिजनेस टूल्स

Arattai:

“Pocket” फीचर – फोटो, नोट्स, फाइल्स सेव करें।

मीटिंग शेड्यूलिंग का विकल्प।

WhatsApp:

“Chat with Yourself” – लिंक, फोटो और टास्क सेव करें।

WhatsApp Business – पेमेंट्स, कैटलॉग, Meta इंटीग्रेशन।

परफॉर्मेंस और यूजर एक्सपीरियंस

Arattai: विज्ञापन-फ्री, लो-एंड और ग्रामीण डिवाइस पर आसानी से चलता है।

WhatsApp: फीचर-रिच, लेकिन पुराने या स्लो डिवाइस पर भारी पड़ सकता है। एप का साइज बड़ा है।

Advertisment

क्या Arattai है दमदार ? 

भारत में मैसेजिंग ऐप मार्केट में WhatsApp और Arattai दोनों ही अपने यूजर्स को आकर्षित कर रहे हैं। जहां WhatsApp ग्लोबल फीचर्स और सुरक्षा के लिए जाना जाता है, वहीं Arattai भारतीय भाषाओं, लो-एंड डिवाइस सपोर्ट और डेटा प्राइवेसी के लिए खास है।

AVAS System Electric Vehicles: EV अब नहीं रहेंगे ‘साइलेंट’, AVAS सिस्टम लगाना होगा जरूरी, मंत्रालय का नया प्रस्ताव

AVAS System Electric Vehicles pedestrial safety mandatory rule Morth hindi news zxc

सड़क पर हर एक जान की कीमत है और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Electric Mobility) की ओर बढ़ते कदम के साथ-साथ सुरक्षा सुनिश्चित करना भी बेहद जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने बड़ा फैसला लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

WhatsApp Vs Arattai: Arattai App India WhatsApp Features 2025 Best Messaging App India Arattai Vs WhatsApp Comparison whatsapp-vs-arattai-india-app-comparison-2025 hindi news zxc
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें