/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Username-Feature.webp)
हाइलाइट्स
- बिना नंबर व्हाट्सएप चैट करने की सुविधा
- यूजरनेम से मैसेज भेज पाएंगे यूजर्स
- टेस्टिंग फेज में है नया व्हाट्सएप फीचर
WhatsApp Username Feature: व्हाट्सएप (WhatsApp) लगातार अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहा है और अब कंपनी एक ऐसा अपडेट टेस्ट कर रही है, जो चैटिंग के तरीके को बदल सकता है। अब तक ऐप पर किसी से बात करने के लिए आपका नंबर शेयर होना जरूरी था, लेकिन आने वाला फीचर इस नियम को बदल देगा। व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर ‘यूजरनेम’ (Username) नाम का नया विकल्प ला रहा है, जिससे मैसेज भेजने के लिए फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी। इस फीचर को लेकर टेक जगत में काफी चर्चा है क्योंकि ऐसा विकल्प अभी तक बड़े मैसेजिंग ऐप्स में सीमित ही देखने को मिला है।
[caption id="" align="alignnone" width="1024"]
WhatsApp Logo[/caption]
क्या है नया यूजरनेम फीचर
व्हाट्सएप का यह नया अपडेट इस मायने में खास है कि अब मैसेज भेजते समय सामने वाले को केवल आपका यूजरनेम दिखाई देगा, नंबर नहीं। फिलहाल किसी भी व्हाट्सएप चैट में सबसे पहले आपका नंबर ही विजिबल होता है, लेकिन इस बदलाव के बाद प्राइवेसी और सिक्योरिटी को और बेहतर बनाया जाएगा। कंपनी का मकसद यह है कि लोग आसानी से नए कॉन्टैक्ट से जुड़ सकें बिना अपनी पर्सनल डिटेल शेयर किए।
टेस्टिंग फेज में है फीचर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप ने अपने बीटा वर्जन 2.25.28.12 में इस फीचर की झलक दिखाई है। इसका मतलब है कि ऐप अभी इसे चुनिंदा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करा रहा है। आने वाले समय में इसे स्टेबल वर्जन में जोड़ा जाएगा। अब तक ऐप में बातचीत शुरू करने के लिए नंबर देना अनिवार्य था, लेकिन यूजरनेम के आने से यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल मिलेगा कि वे किससे जुड़ना चाहते हैं और अपनी डिटेल कितनी शेयर करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- Login vs Sign In Difference: लॉगिन और साइन-इन में फर्क क्या है? जानें टेक्निकल शब्दों का असली मतलब
पहले से चुन सकेंगे अपना नाम
व्हाट्सएप इस फीचर में एक खास विकल्प भी देगा जहां यूजर अपनी प्रोफाइल सेटिंग्स में जाकर मनचाहा यूजरनेम रिजर्व कर सकेंगे। इसका फायदा यह होगा कि जैसे ही यह फीचर सभी के लिए रोलआउट होगा, आपको वही यूजरनेम मिलेगा जिसे आपने पहले ही बुक कर लिया था। कंपनी चाहती है कि यूजर्स को एक यूनिक पहचान मिले, जैसे किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होता है।
यूजरनेम बनाने के नियम
यूजरनेम सेट करते समय कुछ गाइडलाइंस भी लागू होंगी। इसमें यह साफ किया गया है कि कोई भी यूजरनेम www से शुरू नहीं हो सकता। साथ ही कम से कम एक अक्षर होना जरूरी होगा। इसके अलावा नंबर, अंडरस्कोर (_) और डॉट (.) का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इन नियमों का मकसद है कि कोई फेक प्रोफाइल या किसी वेबसाइट और ब्रांड से मिलता-जुलता नाम न बनाया जा सके।
टेलीग्राम जैसा फीचर, लेकिन नया ट्विस्ट
यह फीचर नया जरूर है, लेकिन मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) पहले से ही अपने प्लेटफॉर्म पर ऐसा विकल्प देता है। टेलीग्राम यूजर्स अपने यूजरनेम के जरिए किसी से भी कनेक्ट हो सकते हैं बिना नंबर बताए। हालांकि व्हाट्सएप के इस कदम को इसलिए बड़ा माना जा रहा है क्योंकि इसके पास दुनिया का सबसे बड़ा यूजरबेस है और यहां ऐसे बदलाव का असर सीधे लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुंचेगा।
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
Telegram Messenger[/caption]
FAQs
TVS Raider Update: नई TVS Raider जल्द होगी लॉन्च, बाइक में मिलेंगे 5 बड़े अपडेट; सुरक्षा और स्टाइल दोनों में बदलाव
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/H91OGgBE-bike-2.webp)
टीवीएस एक बार फिर एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में हलचल मचाने जा रही है। कंपनी अपनी पॉपुलर बाइक TVS Raider 125 को नए ABS वेरिएंट के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बाइक में डिजाइन से लेकर सुरक्षा तक कई बड़े अपडेट दिए गए हैं, जो इसे पहले से ज़्यादा प्रीमियम पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें