/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/watsaap-new.jpg)
नई दिल्ली। WhatsApp पर आने वाले दिनों में कुछ नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। जिसमें लॉन्ग अवइडेट मल्टी-डिवाइस सपोर्ट, अपने आप डिलीट हो जाने वाले मैसेज और एक न्यू व्यू वन्स फीचर्स शामिल होंगे। वॉट्सऐप के चीफ विल कैथकार्ट और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी इसकी पुष्टि की है।
जल्द ही बीटा वर्जन को लॉन्च किया जा सकता है
WABetaInfo से बात करते हुए जकरबर्ग और कैथकार्ट मे ने कहा कि लंबे समय से अवइटेड मल्टी-डिवाइस सपोर्ट जल्द ही वॉट्सऐप पर उपलब्ध होगा। एक या दो महीने में टेस्टिंग के लिए बीटा वर्जन को लॉन्च किया जा सकता है। वॉट्सऐप चीफ ने कहा कि कंपनी इस फीचर से यूजर्स को एक बार में चार डिवाइस से साइन इन करने की अनुमति देने की योजना बना रही है। कंपनी कुछ समय से इस फीचर पर काम कर रही है।
मल्टी-जिवाइस सपोर्ट फीचर
फीचर के डेवलपमेंट के दौरान वॉट्सऐप को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। सभी मैसेजेज और कंटेंट को सिंक करना कंपनी के लिए एक बड़ा टेक्निकल चैलेंज था। लेकिन अब मल्टी-जिवाइस सपोर्ट फीचर से यूजर्स किसी भी डिवाइस पर लॉग आउट किए बिना ही एक साथ कई डिवाइस पर अपने वॉट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
डिसअपियरिंग मोड फीचर
वॉट्सऐप के नए फीचर्स में डिसअपियरिंग मोड फीचर भी है। यूजर व्यक्तिगत चैट के लिए इस मोड को इनेबल कर सकता है। जिससे चैट में मैसेज अपने आप एक हफ्ते में गायब हो जाएगा। इसका फायदा ये होगा कि ग्रुप्स में जो मैसेज फालतू के पड़े रहते हैं वो अपने आप सात दिनों में ऑटोमैटिक गायब हो जाएगा।
'व्यू वन्स' फीचर
तीसरा फीचर है 'व्यू वन्स', इसके तहत आप जिसे मैसेज भेजते हैं, अगर वो एक बार उस मैसेज को देख लिया है तो फिर वो मैसेज गायब हो जाएगा। ये फीचर पहले से स्नैपचैट पर काम करता है। यानी इस फीचर के साथ, मैसेज प्राप्त करने वाला व्यक्ति मैसेज या मीडिया फाइल को केवल एक बार ही देख सकता है। एक बार देखने के बाद मैसेज ऑटोमैटिक गायब हो जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें