Advertisment

WhatsApp : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए फिर आया नया अपडेट, जानिए क्या

WhatsApp : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए फिर आया नया अपडेट, जानिए क्या, WhatsApp users can share voice notes via status updates

author-image
Bansal News
WhatsApp : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए फिर आया नया अपडेट, जानिए क्या

WhatsApp व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक और नई सुविधा दी है। इस सुविधा का उपयोग करते हुए व्हाट्सएप यूजर्स वॉयस नोट्स को व्हाट्सएप स्टेटस पर अपडेट कर सकते हैं। व्हाट्सएप ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, यह सुविधा फिल्हाल एंड्रॉइड पर चुनिंदा बीटा उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध की गई है। इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि व्हाट्सएप आने वाले कुछ दिनों में यह सुविधा अन्य उपयोगकर्ताओं के लिए भी जारी कर देगा।

Advertisment

व्हाट्सएप द्वारा जारी की गई इस नई सेवा के जरिए यूजर्स स्टेटस अपडेट कर वॉयस नोट्स शेयर कर सकेंगे। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए चुनिंदा व्यक्तियों के साथ अपने स्टेटस को शेयर कर सकते हैं। बताया गया है कि उपयोगकर्ता टेक्स्ट स्टेटस सेक्शन के भीतर सुविधा का उपयोग करते हुए वॉयस नोट्स को साझा कर सकते हैं। वॉयस नोट के लिए अधिकतम समय सीमा 30 सेकेंड दी गई है।

वहीं WABetaInfo द्वार दी गई जानकारी के मुताबिक किसी यूजर्स द्वारा स्टेटस के जरिए शेयर किए गए वॉइस नोट्स के लिए यदि कोई दूसरे यूजर्स सुनना चाहते है तो उसे भी अपना व्हाट्सएप वर्जन अपडेट करना होगा। इसे बिना अपडेट करे वॉइस नोट्स नहीं सुना जा सकेगा। साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि वॉयस नोट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है और 24 घंटे के बाद यह खुब ब खुद दिखाई नहीं देगा।

इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि उपयोगकर्ताओं के लिए व्हाट्सएप डेटा को Google ड्राइव का उपयोग किए बिना एक नए एंड्रॉइड डिवाइस पर स्थानांतरित करने के लिए एक चैट ट्रांसफर विकल्प पर काम किया जा रहा है। जिसके जरिए क्यूआर कोड किसी एंड्रॉइड डिवाइस पर दिखाई देगा, जिसे स्कैन करते हुए चैट हिस्ट्री के लिए आसानी से नए एंड्रॉयड डिवाइस में माइग्रेट किया जा सकेगा।

Advertisment
updates WhatsApp status wabetainfo whatsapp tracker feature As per users voice notes WhatsApp to roll out the ability to more users in the coming weeks WhatsApp users can share voice notes via status updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें