/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Strict-Account-Settings-safety-feature-against-cyber-attack-hackers-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- WhatsApp ला रहा नया Strict Account Settings फीचर
- अब हैकर्स और ठगों से मिलेगी ऑटोमैटिक सुरक्षा
- जल्द सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होगा नया फीचर
WhatsApp Strict Account Settings: दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अब यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को और मजबूत करने जा रहा है। कंपनी जल्द ही एक नया सेफ्टी फीचर लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Strict Account Settings रखा गया है। यह फीचर यूजर्स को हैकर्स (Hackers) और साइबर ठगों (Cyber Fraudsters) से बचाने में मदद करेगा। इस फीचर की खासियत यह है कि इसके एक्टिवेट होते ही कई सुरक्षा सेटिंग्स ऑटोमैटिक ऑन या ऑफ हो जाएंगी, जिससे यूजर को अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी।
क्या है WhatsApp का Strict Account Settings फीचर?
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने अपने नए Strict Account Settings Feature को फिलहाल टेस्टिंग फेज में रखा है। यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। जैसे ही यह फीचर एक्टिव होगा, WhatsApp अपने आप कई ऐसे ऑप्शन बंद कर देगा जो सुरक्षा के लिहाज से जोखिम भरे माने जाते हैं।
इस मोड को ऑन करने के बाद यूजर को मैन्युअली कुछ भी करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि WhatsApp अपने आप सभी जरूरी सिक्योरिटी फीचर्स को सक्रिय कर देगा। इससे यूजर्स को एक स्ट्रॉन्ग सेफगार्ड (Safety Layer) मिलेगा, जो हैकर्स और फ्रॉडर्स को यूजर्स की जानकारी तक पहुंचने से रोकेगा।
https://twitter.com/WABetaInfo/status/1986585838050808150
Strict Account Settings के तहत क्या-क्या बदलेगा?
इस नए WhatsApp Security Feature के एक्टिव होते ही नीचे दिए गए बदलाव देखने को मिलेंगे —
अनजान नंबरों को कोई भी मीडिया या अटैचमेंट भेजना बंद हो जाएगा।
Unknown Numbers से आने वाली WhatsApp Calls अपने आप म्यूट हो जाएंगी।
ग्रुप इनवाइट्स (Group Invites) ऑटोमैटिक ब्लॉक हो जाएंगे।
लिंक प्रिव्यू (Link Preview) फीचर बंद रहेगा ताकि किसी फिशिंग लिंक से खतरा न हो।
टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two-Step Verification) अपने आप ऑन हो जाएगा।
प्रोफाइल फोटो (Profile Photo) और स्टेटस अपडेट (Status Update) केवल चुनिंदा लोग ही देख पाएंगे।
आपकी पर्सनल डिटेल्स (Personal Details) देखने वाले यूजर्स की संख्या सीमित होगी।
कॉल क्वालिटी में हल्का बदलाव आ सकता है, ताकि सिस्टम सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस के बीच बैलेंस बना रहे।
साइबर सुरक्षा के लिए WhatsApp का बड़ा कदम
आज के समय में Cyber Crimes, Online Scams और WhatsApp Frauds तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत समेत दुनिया भर में हैकर्स और ठग यूजर्स के Personal Data, Photos, Videos और यहां तक कि Bank Details तक हैक करने की कोशिश करते हैं।
ऐसे में WhatsApp का यह नया Strict Account Settings Feature यूजर्स को इन सभी खतरों से बचाने में बेहद कारगर साबित हो सकता है।
कब तक लॉन्च होगा नया WhatsApp Feature?
रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp का यह नया सिक्योरिटी फीचर फिलहाल Beta Version में टेस्ट किया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ हफ्तों में कंपनी इसे ग्लोबली रोलआउट कर देगी।
यह फीचर सभी Android और iPhone Users के लिए उपलब्ध होगा और यूजर्स को Settings > Privacy > Strict Account Settings में जाकर इसे एक्टिव करना होगा।
ये है गेम चेंजर फीचर
WhatsApp का नया Strict Account Settings Feature एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। यह न केवल यूजर्स को हैकर्स, फ्रॉडर्स और स्पैम कॉल्स से बचाएगा, बल्कि आपकी प्राइवेसी को भी नए स्तर पर सुरक्षित करेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-11-08T135051.902.webp)
चैनल से जुड़ें