Advertisment

WhatsApp New Update 2025: अब Emojis नहीं, Stickers से करें रिएक्शन! WhatsApp लेकर आया कमाल का नया फीचर

WhatsApp के नए अपडेट में स्टिकर से रिएक्शन देने, सेल्फी से कस्टम स्टिकर बनाने और 30+ कैमरा इफेक्ट्स के फीचर शामिल हैं। जानिए कैसे करें अपडेट और इन नए टूल्स का इस्तेमाल।

author-image
Ashi sharma
WhatsApp New Update 2025

WhatsApp New Update 2025

WhatsApp New Update 2025: WhatsApp ने एक जबरदस्त नया अपडेट जारी किया है, जो आपकी चैटिंग का तरीका ही बदल देगा। अब तक जहां हम मैसेज पर इमोजी से रिएक्ट करते थे, वहीं अब स्टिकर्स से भी रिएक्शन देना संभव हो गया है। यानी अब सिर्फ हंसने वाले चेहरे या दिल से नहीं, बल्कि अपनी मनपसंद स्टिकर से भी आप अपने जज़्बात बयां कर सकते हैं।

Advertisment

अब बनेगा अपनी सेल्फी से कस्टम स्टिकर!

इस नए अपडेट में सबसे मजेदार फीचर है कि आप अपनी सेल्फी लेकर उसे स्टिकर में बदल सकते हैं। बस कैमरा खोलिए, अपनी तस्वीर लीजिए और WhatsApp उसे खुद-ब-खुद स्टिकर में बदल देगा। इसके बाद आप उसे चैट में भेज सकते हैं या किसी मैसेज पर सीधा स्टिकर से रिएक्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- TRANSFER POLICY: मोहन कैबिनेट की बैठक आज नई ट्रांसफर पॉलिसी पर लग सकती है मुहर…

कैमरा फीचर भी हुआ और पावरफुल

WhatsApp ने अपने कैमरे को भी नए लेवल पर अपग्रेड किया है। अब फोटो या वीडियो लेते वक्त आप 30 से ज्यादा शानदार बैकग्राउंड, फिल्टर और इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी तस्वीरें और वीडियोज़ और भी ज्यादा आकर्षक दिखेंगी।

Advertisment

पूरे स्टिकर पैक कर सकते हैं शेयर

अगर कोई स्टिकर पैक आपको पसंद आ जाए, तो अब आप उसे अपने दोस्तों के साथ एक क्लिक में शेयर भी कर सकते हैं। इससे ग्रुप चैट्स और भी मजेदार बन जाएंगी।

कैसे करें नए स्टिकर रिएक्शन का इस्तेमाल?

  • सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp को Google Play Store या Apple App Store से अपडेट करें।

  • किसी भी चैट को खोलें और स्टिकर आइकन पर टैप करें।

  • 'Create Sticker' ऑप्शन पर क्लिक करें, अपनी सेल्फी लें और WhatsApp उसे स्टिकर में बदल देगा।

  • अब इस स्टिकर को सीधे चैट में भेजें या किसी मैसेज पर रिएक्शन के तौर पर यूज करें।

यह भी पढ़ें- बुजुर्गों की छूट खत्म कर बचाए 9 हजार करोड़,‌ हवाई यात्रा के लिए कंपनियों को 4 हजार करोड़ की राहत

Advertisment
whatsapp latest news WhatsApp नया अपडेट WhatsApp स्टिकर रिएक्शन WhatsApp सेल्फी स्टिकर WhatsApp कैमरा अपडेट WhatsApp नए फीचर 2025 WhatsApp Sticker Reaction WhatsApp Selfie Sticker WhatsApp Camera Update WhatsApp New Features 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें