Highlights
- WhatsApp का नया म्यूजिक शेयरिंग फीचर
- म्यूजिक शेयरिंग का मजा होगा डबल
- WhatsApp स्टेटस होगा और ज्यादा इंटरैक्टिव
WhatsApp Spotify Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स ला रहा है। इसी कड़ी में अब WhatsApp स्टेटस में Spotify के गाने शेयर करने का नया फीचर आने वाला है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स Spotify के गाने सीधे WhatsApp स्टेटस पर शेयर कर सकेंगे। यह फीचर Instagram स्टोरीज की तरह ही काम करेगा, जिसमें गाने का नाम, आर्टिस्ट और एल्बम कवर दिखाई देगा। आइए, इस नए फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
WhatsApp का नया म्यूजिक शेयरिंग फीचर
WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स ला रहा है। हाल ही में Android 2.25.8.3 WhatsApp बीटा अपडेट में एक नए म्यूजिक शेयरिंग फीचर को देखा गया है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स Spotify के गाने सीधे WhatsApp स्टेटस पर शेयर कर सकेंगे। यह फीचर Instagram स्टोरीज की तरह ही काम करेगा, जिससे यूजर्स को म्यूजिक शेयर करने में और आसानी होगी।
यह भी पढ़ें-Instagram पर नहीं बढ़ रहे फॉलोअर्स, इस टाइम पर अपलोड करें रील, फॉलोअर्स की लगेगी बाढ़
कैसे काम करेगा यह फीचर?
बीटा अपडेट के स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, जब यूजर Spotify से कोई गाना शेयर करेगा, तो WhatsApp स्टेटस में पोस्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.8.3: what's new?
WhatsApp is working on a feature to share music from Spotify in status updates, and it will be available in a future update!https://t.co/mzl6cHVMjl pic.twitter.com/1j29PBK9mz
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 19, 2025
WhatsApp गाने का एक प्रीव्यू तैयार करेगा, जिसमें गाने का नाम, आर्टिस्ट का नाम और एल्बम कवर दिखाई देगा। स्टेटस में “Play on Spotify” बटन भी होगा, जिससे यूजर्स सीधे Spotify ऐप में जाकर गाने को प्ले कर सकेंगे।
म्यूजिक शेयरिंग का मजा होगा डबल
पहले WhatsApp पर म्यूजिक शेयर करने के लिए यूजर्स को मैन्युअली सॉन्ग का लिंक कॉपी-पेस्ट करना पड़ता था। लेकिन इस नए फीचर के बाद यह प्रक्रिया और ज्यादा इंटरैक्टिव और सरल हो जाएगी। इस फीचर में WhatsApp के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी।
WhatsApp स्टेटस होगा और ज्यादा इंटरैक्टिव
WhatsApp पहले ही मेटा की म्यूजिक लाइब्रेरी से स्टेटस में सॉन्ग्स ऐड करने की सुविधा दे रहा है। अब Spotify इंटीग्रेशन के साथ यह फीचर और भी बेहतर हो जाएगा।
यूजर्स अपने मूड और पसंद के हिसाब से गाने स्टेटस पर शेयर कर सकेंगे, जिससे WhatsApp स्टेटस का इस्तेमाल और ज्यादा मजेदार हो जाएगा। फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग के चरण में है और इसे आने वाले अपडेट्स में जल्द ही रोलआउट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- जल्द आ सकता है मोटोरोला का दमदार फोन, लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स और कीमत