Advertisment

WhatsApp Silence Unknown Callers :वॉट्सऐप का यह नया फीचर्स स्पैम कॉल की कर देगा छुट्टी

author-image
Bansal news
WhatsApp Accounts Ban: हो जाइए सावधान! Whatsapp ने बैन किए 74 लाख भारतीयों के अकाउंट, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां

WhatsApp Silence Unknown Callers :आये दिन हमें यह बात जरुरु सुनने को मिलती रहती है कि अनजान नंबर से कॉल की वजह से किसी के साथ स्कैम हो गया। लगातार इस प्रकार के साइबर अपराध को आसानी से अंजाम दिया जा रहा है। इसी चीज को काउंटर करने क लिए वॉट्सऐप ने नया फीचर्स लाया है,  इस फीचर्स की खास बात यह है की खुद से स्पैम कॉल को डिटेक्ट करके उसे आटोमेटिक म्यूट कर देगा।

Advertisment

क्या है वॉट्सऐप का नया फीचर्स

हाल ही में मेटा द्वारा लाये गए वॉट्सऐप के नए फीचर्स का नाम है,WhatsApp Silence Unknown Callers इस फीचर्स के नाम से ही समझा जा सकता है की यह अननोन कॉल्स को खुद डिटेक्ट करके साइलेंस यानि म्यूट कर देगा। इसके काम क वजह से ही इसका यह नाम रखा गया है। स्पैम कॉल से परेशान यूजर्स क लिए यह वरदान के जैसा है।

बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने में मददगार

आये दिन लोगों के साथ साइबर की घटनाएं आम होते जा रही हैं। किसी भी अननोन कॉल या विडिओ कॉल से लोगों को ब्लैकमेल करके पैसा वसूलने की कई घटनाएं इन दिनों खूब सामने आयी हैं, जिसके वजह से वॉट्सऐप को ऐसा फीचर्स लाना बहुत ही जरूरी हो गया था। प्राइवेसी को देखते हुए इस फीचर्स को बनाया गया है।

वॉट्सऐप का दावा

WhatsApp Silence Unknown Callers फीचर्स लाने के बाद वॉट्सऐप यह दावा कर रहा है , यह  बहुत हद तक अननोन कॉल ,स्पैम कॉल, फ़र्ज़ी कॉल को कण्ट्रोल करने में बहुत ही मददगार होगा। अब देखना यह होगा की वॉट्सऐप के  इन दावों में कितनी सच्चाई है।  अगर आप भी इस इस फीचर्स को यूज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने वॉट्सऐप एप्लीकेशन को अपडेट करना होगा।

Advertisment

Story by - आकर्ष मिश्रा

ये भी पढ़ें: Monsoon Update 2023: 10 राज्यों में अगले दो दिन हीटवेव का अलर्ट, क्या 15 दिन भीगेगें बारिश से राज्य

UGC Letter to Univerties: यूजीसी (UGC) ने कॉलेज संस्थान को लिखा पत्र, जाने क्यों लिखा पत्र

cyber crime smartphones Meta Android economy cyber featiures new whatapps featurs whatapps whatapps update"/>
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें