Advertisment

WhatsApp Setting: ऐसे सेंड करें WhatsApp पर फोटो, नहीं होगी इमेज Quality खराब बस करें ये काम

author-image
Bansal news
WhatsApp Setting: ऐसे सेंड करें WhatsApp पर फोटो, नहीं होगी इमेज Quality खराब बस करें ये काम

WhatsApp: वाट्सएप युजर्स आए दिन WhatsApp पर भेजी जाने वाली फोटो की पिक्चर क्वालिटी को लेकर शिकायत करते है। यूजर्स WhatsApp पर सेंड होने वाले फोटो की क्वालिटी को लेकर काफी परेशान होते रहे है।जिसे लोग वाटसएप की बड़ी खामी मानते हैं। लेकिन अब वाट्सएप ने यूजर्स (users) के इस शिकायत को ध्यान में रखते हुए। इस कमी को दूर करने की कोशिश की है।

Advertisment

Users करें Setting में जरुरी बदलाव

WhatsApp users को बेस्ट क्वालिटी फोटो सेंड करने के लिए Setting में जरुरी बदलाव करना होगा। इसके लिए वाट्सएप ओपन करते ही राइट साइड में ऊपर की ओर तीन डॉट का ऑप्शन दिया गया है। जिसपर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे, तो आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको सेटिंग वाले विकल्प पर क्लिक करना है। सेटिंग में जाने पर स्टोरेज और डेटा के ऑप्शन में फोटोज अपलोड क्वालिटी का ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक करेंगे तो सामने एक विंडो खुलेगी। जिसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। जिससे सेंड की जाने वाली इमेज की क्वालिटी पता चलती है। आपको पहला ऑप्शन ऑटो का मिलेगा जो डिफाल्ट रहता है। इसके बाद दो ऑप्शन डाटा सेवर और बेस्ट क्वालिटी के होते है। ऑटो विकल्प पर फोटोज नेटवर्क की स्पीड के हिसाब से जाती है। लेकिन अगर आपको बेस्ट क्वालिटी की फोटोज सेंड करनी हों, तब आपको बेस्ट क्वालिटी ऑप्शन को चुनना होगा। जिससे आप जो फोटोज सेंड करेंगे तो उसकी क्वालिटी अच्छी रहेगी और Users की शिकायत भी दूर हो जाएगी।

social media WhatsApp quality WhatsApp users users Image quality WhatsApp Setting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें