WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया जानदार फीचर लाया है। इस फीचर का इंतजार कई यूजर्स को था। बता दें कि व्हाट्सएप लगातार अपनी सेवाओं में बदलाव करता रहता है। इसी के तहत अब एक ऐसे फीचर्स में बदलवा किया गया है जो यूजर्स की चैटिंग करने का तरीका ही बदल देगा। व्हाट्सएप कंपनी ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फोटो के साथ कैप्सन देने और इस कैप्सन को फोटो के साथ ही शेयर किए जाने का फीचर दे दिया है।
ऐसे में सभी वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक और नया अनुभव व्हाट्सएप के इस बदलाव के साथ मिलने वाल है। व्हाट्सएप ने हाल ही में “कैप्शन फीचर के साथ फॉरवर्ड मीडिया” की घोषणा की है। यह फीचर अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। बता दें कि वाट्सएप की यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को मीडिया फाइलों में कैप्शन के लिए जोड़ने में मदद करेगी साथ ही कैप्शन से कीवर्ड खोजकर पुरानी फाइलों को जल्दी से ढूंढने में मदद करेगी।
इस संबंध में WABetaInfo की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp चाहता है कि यूजर्स के लिए नए फीचर के बारे में पता चले और उन्हें इसे फॉरवर्ड करने से पहले मीडिया से कैप्शन हटाने की सुविधा दी जाए। यह नया फीचर यूजर्स को कैप्शन के साथ जीआईएफ, वीडियो व अन्य मीडिया भेजने की सुविधा देता है। जानकारी के मुताबिक यह नया फीचर पहले आईओएस के लिए उपलब्ध कराया गया था। यह फीचर यूजर्स को कैप्शन के साथ मीडिया को फॉरवर्ड करने की सुविधा देगा।
वाट्सएप द्वारा दी गई इस नई सुविधा में मीडिया को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड करने के बाद स्क्रीन के निचले हिस्से में एक नया व्यू दिखाई देगा, इसकी मदद से यूजर्स को पता चल सकेगा कि फीचर इनेबल है या नहीं। साथ नए फीचर की मदद से यूजर्स संदेश को आगे भेजने के पहले मीडिया में दिए गए कैप्शन को हटा भी सकेंगे। इसके लिए यहां सुविदा दी जाएगी।
यह भी जानकारी दी गई है कि यह फीचर यूजर्स को गायब होने वाले मैसेज को अस्थायी तौर पर सेव करने की सुविधा भी प्रदान करेगा। बताया गया है कि अब यूजर्स को वाट्सएप से गायब होने वाले मैसेज पर ज्यादा कंट्रोल देने के लिए काम कर रहा है। चैट से मैसेज अपने आप डिलीट नहीं होंगे। इसके लिए अलग से एक आप्शन दिया जाएगा।