Advertisment

WhatsApp पर आया नया जानदार फीचर, कई यूजर्स को था इसका इंतजार

WhatsApp पर आया नया जानदार फीचर, कई यूजर्स को था इसका इंतजार,

author-image
Bansal News
WhatsApp पर आया नया जानदार फीचर, कई यूजर्स को था इसका इंतजार

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया जानदार फीचर लाया है। इस फीचर का इंतजार कई यूजर्स को था। बता दें कि व्हाट्सएप लगातार अपनी सेवाओं में बदलाव करता रहता है। इसी के तहत अब एक ऐसे फीचर्स में बदलवा किया गया है जो यूजर्स की चैटिंग करने का तरीका ही बदल देगा। व्हाट्सएप कंपनी ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फोटो के साथ कैप्सन देने और इस कैप्सन को फोटो के साथ ही शेयर किए जाने का फीचर दे दिया है।

Advertisment

ऐसे में सभी वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक और नया अनुभव व्हाट्सएप के इस बदलाव के साथ मिलने वाल है। व्हाट्सएप ने हाल ही में "कैप्शन फीचर के साथ फॉरवर्ड मीडिया" की घोषणा की है। यह फीचर अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। बता दें कि वाट्सएप की यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को मीडिया फाइलों में कैप्शन के लिए जोड़ने में मदद करेगी साथ ही कैप्शन से कीवर्ड खोजकर पुरानी फाइलों को जल्दी से ढूंढने में मदद करेगी।

इस संबंध में WABetaInfo की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp चाहता है कि यूजर्स के लिए नए फीचर के बारे में पता चले और उन्हें इसे फॉरवर्ड करने से पहले मीडिया से कैप्शन हटाने की सुविधा दी जाए। यह नया फीचर यूजर्स को कैप्शन के साथ जीआईएफ, वीडियो व अन्य मीडिया भेजने की सुविधा देता है। जानकारी के मुताबिक यह नया फीचर पहले आईओएस के लिए उपलब्ध कराया गया था। यह फीचर यूजर्स को कैप्शन के साथ मीडिया को फॉरवर्ड करने की सुविधा देगा।

वाट्सएप द्वारा दी गई इस नई सुविधा में मीडिया को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड करने के बाद स्क्रीन के निचले हिस्से में एक नया व्यू दिखाई देगा, इसकी मदद से यूजर्स को पता चल सकेगा कि फीचर इनेबल है या नहीं। साथ नए फीचर की मदद से यूजर्स संदेश को आगे भेजने के पहले मीडिया में दिए गए कैप्शन को हटा भी सकेंगे। इसके लिए यहां सुविदा दी जाएगी।

Advertisment

यह भी जानकारी दी गई है कि यह फीचर यूजर्स को गायब होने वाले मैसेज को अस्थायी तौर पर सेव करने की सुविधा भी प्रदान करेगा। बताया गया है कि अब यूजर्स को वाट्सएप से गायब होने वाले मैसेज पर ज्यादा कंट्रोल देने के लिए काम कर रहा है। चैट से मैसेज अपने आप डिलीट नहीं होंगे। इसके लिए अलग से एक आप्शन दिया जाएगा।

WhatsApp best extensions for chrome companion mode whatsapp easier android user interface fingerprint lock for whatsapp how to enable fingerprint lock for whatsapp how to login whatsapp in two device how to make android easy for parents how to use whatsapp companion mode make android easy for elderly make android easy for older parents many users were waiting for it New amazing feature came on WhatsApp rest interface what is whatsapp companion mode? whatsapp companion whatsapp companion mode whatsapp preview mode WhatsApp releasing improved interface for companion mode
Advertisment
चैनल से जुड़ें